Sj न्यूज़ एमपी
गुना।जिला परियोजना समन्वयक श्री ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2023-24 के लिये गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का निःशुल्क प्रवेश हेतु द्वितीय चरण हेतु ऑनलाईन आवेदन की समय सारणी राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी की गई है ।
सत्र 2023-24 हेतु निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। द्वितीय चरण के नवीन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2023 के मध्य आयोजित की गई है। उक्त समयावधि में नवीन आवेदक अपने बच्चों के आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। 52 जनशिक्षा केन्द्रों को सत्यापन केन्द्र बनाया गया है। प्रत्येक सत्यापन केन्द्र पर 05-05 सत्यापन अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आवेदक अपने बच्चों के अभिलेखों का सत्यापन, नजदीक के सत्यापन केन्द्र पर उपस्थित होकर दिनांक 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 के मध्य करा सकेंगे। निर्धारित समयसीमा में अथवा सत्यापन न कराने की स्थिति में आवेदक का फार्म स्वतः निरस्त हो जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में जिन आवेदकों के द्वारा पूर्व से आवेदन ऑनलाइन किये गये हैं किन्तु आवंटित शाला में प्रवेश नही लिया है तथा जिन बच्चों को शाला आवंटित नही हुई है वह दिनांक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल 2023 तक शाला च्वाईस को अद्यतन कर सकेंगे।
दिनांक 21 अप्रैल 2023 को लॉटरी के माध्यम से शाला आवंटित की जायेगी। आवेदक लॉटरी के माध्यम से आवंटित शाला में प्रवेश दिनांक 24 अप्रैल से 27 अप्रैल 2023 तक प्राप्त कर सकेंगे।
Leave a Reply