Sj न्यूज जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने इमरजेंसी में रक्तदान कर युवाओं की किया प्रेरित
अलीराजपुर:- आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य, आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानिय श्री भंगुसिंह तोमर जी ने मरीज गर्भवती बाई, मनीषा पति महेंद्र को इमरजेंसी में ब्लड की अति आवश्यकता होने पर शासकीय सिविल अस्पताल अलीराजपुर पहुँच कर रक्तदान किया गया है। आकास जिला उपाध्यक्ष लालसिंह डावर ने कहा कि तोमर सर जी के द्वारा रक्तदान कर समाज की अमूल्य सेवा की गई हैं जो सराहनीय हैं।
आपके द्वारा किये गये रक्तदान से आमजन में भी यह धारणा विकसित होंगी कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती हैं और साथ ही पीड़ित व्यक्ति को नया जीवन मिलता हैं।हमें पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में भी स्वेच्छिक रक्तदान करते रहेंगे, एवं इसी भावना के साथ ही युवा,कर्मचारी,अधिकारी, मजदूर,किसान एवं मातृशक्ति को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेंगी।













Leave a Reply