भारत विकास परिषद शाखा तेंदूखेड़ा की इस सत्र 2024- 25 बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई

विपिन पटेल नरसिंहपुर

भारत विकास परिषद शाखा तेंदूखेड़ा की इस सत्र 2024- 25 बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई

बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल चेयरमैन सुनील कोठारी, भारती कौरव रीजनल चेयरमैन( महिला विकास अधिकारी)पर्यवेक्षक राजेंद्र राजपूत जिला समन्यक नरसिंहपुर, संजय तिवारी प्रांत महा सचिव मौजूद रहे इसी श्रृंखला शाखा में संरक्षक राजनीश जैन, पूनम मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई।

नई कार्यकारिणी में शाखा अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर शाखा सचिव अमित खरे कोशाध्यक्ष पंकज स्वदेशी, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्पणा चौबे (महिला बाल विकास) एवं त्रिलोक जैन (प्रभारी वृक्षारोपण,सहसचिव) बसंत खेरोनिया( गुरु वंदना, पर्यावरण प्रभारी), संगठन मंत्री सचिंद्र गुप्ता (भारत को जानो, राष्ट्रगान प्रतियोगिता प्रभारी), इसके साथ ही राजू पाली (नेत्र विभाग, स्वास्थ्य शिविर प्रभारी), बीडी विश्वकर्मा, श्रीमती विभा जैन (महिला प्रभारी), श्री प्रजापति को जिम्मेदारी दी गई रीजनल अध्यक्ष श्री कोठारी जी ने भारत विकास परिषद के लक्ष्य एवं पूरा करने की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला वहीं भारती कौरव, राजेंद्र राजपूत, संजय तिवारी, रजनीश जैन ने समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग व समर्पण से परिषद विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सेवा पर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व की भांति मानवता एवं राष्ट्र के हित में समय-समय पर कार्यक्रम करने के लिए संकल्पबद्ध है आभार प्रकट सचिव अमित खरे ने किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!