अपतरा शक्ति केन्द्र में भाजपा संगठन की बैठक कर सभी बुथ के अध्यक्षों एवं बुथ स्तर की समितियो के सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई एवं बुथ जीतने की बनी रणनीति

बुद्धनाथ चौहान की खबर

अपतरा शक्ति केन्द्र में भाजपा संगठन की बैठक कर सभी बुथ के अध्यक्षों एवं बुथ स्तर की समितियो के सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई एवं बुथ जीतने की बनी रणनीति

अपतरा शक्ति केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक संपन्न हुई ग्राम पंचायत माण्डईमाल में बुथ अध्यक्ष युवा नेता केवल यदुवंशी जी के निवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक आयोजित कर बुथ अध्यक्षो एवं बुथ स्तर की समितियो एवं पन्ना प्रभारियों को बुथ जीतने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई गई एवं सभी बुथ टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें भाजपा संगठन के निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर अपने जिला में पले बढ़े अपनी माटी के लाल जिला के लोकप्रिय प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को भारी मतों से विजय बनाने के लिए संगठन के निर्देश अनुसार संगठनात्मक चर्चा करते हुए अपतरा शक्ति केंद्र में सम्मिलित बुथो के अध्यक्ष महामंत्री एवं बुथ बुथसमिति पन्ना प्रभारियों को बूथ स्तर पर बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हजारी पटेल ने बैठक में उपस्थित हो कर भाजपा की नीति रिती से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए युवा नेता डॉ सुनील यदुवंशी ने भी बैठक में चुनाव जीतने के लिए अपने विचार व्यक्त किये जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सताप शाह उइके भाजपा उमरेठ मंडल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य विक्की चौहान कन्हरगांव जनपद सदस्य रमेश कल्लू पटेल मंडल उपाध्यक्ष इंद्ररलाल टांडेकर सोशल मीडिया प्रभारी सुनील यदुवंशी शक्ति केंद्र सहसंयोजक राम भावरकर हितग्राही प्रभारी पंकज सतनकर पार्टी में अपतरा शक्ति केंद्र के नो बुथो के अध्यक्ष गण तिगाई अध्यक्ष अर्जुन साहू माण्डईमाल केवल दिन्नू यदुवंशी चांदामेटा कला से सेवकराम पवार अपतरा से भारत बंदेवार चारगांव संपत यदुवंशी तिघरा तिलकराम साहू डोमरी डुपेंद्र ढोंके कमलेश यदुवंशी अर्जुन यदुवंशी सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!