कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के 2 ठिकानों मारे छापे
टीकमगढ़। एसपी के निर्देशन में इन दिनों जिले भर में अवैध शराब, जुआ और सट्टा का अवैध कारोबार करने वालों पर सिकंजा कसा जा रहा है। वहीं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है। कोतवाली पुलिस सहित अधिकांश थानों में धरपकड़ तेज कर दी गई है। पुलिस कार्रवाई से असमाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा गश्त में जहां तेजी लाई गई है, वहीं एसपी के निर्देशन में फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी पर ध्यान दिया जा रहा है। यहां कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्रेताओं में खलबली मचा दी है। अनेक ठिकानों पर की गई छापामारी से असमाजिक तत्वों में हडक़ंप मचा हुआ है। बताया गया है कि कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकानों पर छापे मारे पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने शहर के कुछबंधिया मोहल्ले मे कार्यवाही की इस दौरान थाना तकरीबन दस डिब्बे लहन से भरे हुऐ एवं कब्जे से 1 प्लास्टिक के डिब्बे से कच्ची देशी हाथ भट्टी महुआ की अवैध शराब जप्त किया गया। वही कोतवाली पुलिस को मुखबीर की सूचना पर कुमरगढ़ में भी कोतवाली पुलिस को 40 लीटर अवैध शराब जप्त की। थाना प्रभारी कोतवाली आनंदराज द्वारा की गई कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है। यहां बता दें कि कोतवाली में जब से टीआई आनंद राज ने कार्यभार सम्हाला है, क्षेत्र के असमाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है। उनके द्वारा नगर भ्रमण के साथ ही आसपास के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
Leave a Reply