बिजली का करेंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत,वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार।
टीकमगढ़। ग्राम बम्होरी खास में के हनुमानजी मंदिर के पास एक खेत में शनिवार को सुबह बिजली का करेंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्यवाही कर मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराकर वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया है कि शनिवार को सुबह करीब 8 बजे ग्राम बम्होरी खास के हनुमानजी मंदिर के पास एक खेत पर निकली बड़ी लाइन के तारों में बिजली करेंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस घटना की सूचना दी गई। 100 पुलिस से आरक्षक राजेश लोधी व पायलेट मेहमूद खान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी गई। वन विभाग के डिप्टी रेंजर रफीक खान व बीट प्रभारी प्रतिपाल सिंह ने पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर मृतक मोर को बिजली के खंभे से उतारकर पशु अस्पताल दिगौड़ा में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद डिप्टी रेंजर ने इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन परिक्षेत्र एसडीओ आर के अवधिया व टीकमगढ़ रेंजर सौरभ जैन द्वारा आकर बिजरावन बीट कार्यालय के पीछे शासन व प्रशासन के नियमानुसार राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Leave a Reply