हरदा – रहटगांव पुलिस ने गौवंश मामले में 7 फरार आरोपीयों को गिरफ्तार किय

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

 

हरदा – रहटगांव पुलिस ने गौवंश मामले में 7 फरार आरोपीयों को गिरफ्तार किय।

हरदा जिले के थाना रहटगांव पुलिस द्वारा स्थाई वारंटीयो की धड़पकड़ की जा रही है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा, एस डी. ओ. पी टिमरनी के निर्देशन में थाना रहटगांव द्वारा शुक्रवार को थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में थाना रहटगांव में टीम गठित कर टीम को अलग अलग जगहों पर दबिश देने के लिए रवाना की गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा राजस्थान से निम्न स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार कर रहटगांव थाना लाया गया ।

पुलिस द्वारा 7 स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया। जिनका न्यायालय का प्रकरण क्रमांक 27/14, अपराध क्र. 157/13 धारा 4, 6, 9 म.प्र. गोवंश प्रतिशेध अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता पशु अधिनियम के फरार आरोपीगण शामिल हैं।

01- आजाद पिता चांद खां उम्र 21 साल निवासी इस्लामपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक राजस्थान

02 – याकूब अली पिता जहूर खान उम्र 30 साल निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक राजस्थान

03 – अब्दुल रहमान पिता अलादीन खां उम्र 28 साल निवासी इस्लामपुरा थाना नुक्कड जिला टोंक।

04 राजस्थान नूर मोहम्मद पिता इमाम बख्श उर्फ चांद खां उम्र 32 साल निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक राजस्थान।

05 नौशाद पिता इदू शेख उम्र 20 साल निवासी इस्लामनगर थाना मालपुरा जिला टोंक राजस्थान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

06. वारंटी आरोपी मुस्तकीम पिता मदारी जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी इस्लामनगर थाना

मालपुरा

07. रूपनारायण उर्फ रूपा पिता रामसुख उर्फ रामरख जाट उम्र 35 साल निवासी भवानी पुर थाना डिग्गी। जिला टोंक राजस्थान उक्त दोनो वारंटीयो की फौत हो चुकी है जिस कारण मौके पर परिजनो के द्वारा मृत्यु। प्रमाण पत्र पेश किया जो मृत्यु प्रमाण प्राप्त किया उक्त कार्यवाही में सउनि रामभोग शर्मा थाना टिमरनी, प्रआर. 352 विजय उईके थाना रहटगांव, आर. 381 अनिल गोरसिया रक्षित केन्द्र हरदा का विशेष योगदान रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!