लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
जीवन के कुशल प्रबंधन के बारे में दी युवाओं को जानकारियांरासेयो का सात दिवसीय शिविर संपन्न

टीकमगढ़। माध्यमिक शाला कुंडेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ में दोनों पुरुष इकाइयों का संयुक्त विशेष साप्ताहिक आवासीय शिविर गुरूवार को सातवें दिन समापन सत्र के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया। समापन सत्र में उपस्थित सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ रजनी तिवारी, पूर्व विभागाध्यक्षा राजनीति शास्त्र विभाग ने स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन करते हुये सेवा की भावना को सर्वोपरि बतलाते हुये छोटे-छोटे सेवा के अवसरों से शुरुआत करने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ इंद्रजीत जैन ने शिविर की सातों दिन की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त में जानने के साथ ही स्वयंसेवकों का अपने ओजस्वी वक्तव्य से उत्साहवद्र्धन किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों से जीवन के कुशल प्रबंधन के बारे में सीखने की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुये, सम्पन्न शिविर के बारे में अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की व बधाई देते हुये शिविर के सफल संचालन व समापन हेतु दोनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ धनीराम अहिरवार व डॉ मुकेश कुमार अहिरवार की मुक्तकंठ सराहना की। समापन सत्र में मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक कृष्ण कान्त त्रिपाठी, शिविर गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रभुदयाल कुशवाहा, आभार एवं धन्यवाद रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार अहिरवार द्वारा किया गया। समूचे शिविर के सफल संचालन में वरिष्ठ स्वयंसेवक अशोक अहिरवार, आदर्श जैन, राहुल चढ़ार, योगेश रैकवार, प्रमोद कुशवाहा, देवेंद्र रैकवार, बाबू आदिवासी, अजय गौड़, जतिन आर्या, देशराज, सीताराम सहित लगभग 120 स्वयंसेवकों ने शिविर सहभागिता की। समापन सत्र में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे।










Leave a Reply