अलग-अलग जगह से अवैध जहरीली शराब जप्त कर आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

अलग-अलग जगह से अवैध जहरीली शराब जप्त कर आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार

 

टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय, परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस द्वारा विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि अनूप वाल्मिक निवासी हरिजन बस्ती बाहरकोट टीकमगढ़ का ग्रे कलर की होंडा शाइन मोटर साइकिल पर दो नीले रंग की केनों में जहरीली कच्ची शराब बेचने के फि राक में मऊघाट नाका जामनी नदी पुल के पास दरवाजे पर खड़ा है। उक्त सूचना पर हमराह फ ोर्स के साथ रवाना होकर मऊघाट नाका पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति होंडा शाइन बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो नीले कलर की केन बांधे हुए खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम अनूप तनय विजय वाल्मिक उम्र 32 साल निवासी बाहरकोट थाना कोतवाली टीकमगढ़ का होना बताया, जिससे मोटर साइकिल पर बंधी केनों के संबंध में पूंछने पर उसने स्वयं की दोनों केनों में हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना बताया जो केनों को चेक किया, जिसमें 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची जहरीली शराब कीमती लगभग 6 हजार की भरी हुई पाई गई, जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34 (2), 49 (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 20 मार्च 24 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की साहिल वाल्मिक निवासी हरिजन बस्ती बाहरकोट टीकमगढ़ का ग्रे कलर की टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल पर दो नीले रंग की केनों में जहरीली कच्ची शराब बेचने के फिराक में ग्राम नयाखेरा थाना देहात फ्लोर मिल के पास खड़ा है उक्त सूचना पर हमराह फोर्स के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पहुंचे तो एक व्यक्ति टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 32 एमजे 6247 पर दो नीले कलर की केन बांधे हुए खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम साहिल तनय लखन वाल्मिक उम्र 26 साल निवासी बाहरकोट थाना कोतवाली टीकमगढ़ का होना बताया। जिससे मोटर साइकिल पर बंधी केनों के संबंध में पंूछने पर उसने स्वयं की दोनों केनों में हाथ भट्टी की जहरीली शराब होना बताया, जो केनों को चेक किया। जिसमें 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची जहरीली शराब कीमती लगभग 6000 की भरी हुई पाई गई, जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34 (2), 49 (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उक्त दोनों आरोपीयों को जेआर पर न्यायालय पेश किया जाता है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता थाना प्रभारी थाना देहात, उनि रघुराज सिंह, आरक्षक अवनीश पुरी, सूरज राजपूत, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, अर्जुन सिंह एंव आरक्षक चालक कपिल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!