उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें, कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में दिये निर्देश

ब्रजेउपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें, कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में दिये निर्देशश पाटिल हरदा

9926012663

*उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें, कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में दिये निर्देश*

 

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि गेहूँ व चने के लिये बनाये गये सभी उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिये पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ बैठने के लिये शेड व टेंट के साथ-साथ कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, उपसंचालक कृषि संजय यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी व सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया के साथ-साथ नाप तौल निरीक्षक व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक भी मौजूद थे।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंखा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, ग्रेडिंग मशीन जैसे सभी आवश्यक उपकरण रखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने उपार्जन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिये।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!