Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

अलिराजपुर (छकतला) – छकतला में आज भाजपा कार्यकर्ता रामा भाई चौहान के नेतृत्व में ग्राम वासियों को छकतला भगोरिया ( पर्व ) मेले के लिए कुल 100 जोड़ी कपड़े वितरण किए गए ,

रामा भाई चौहान ने बताया कि अबकि बार 400 पार कर नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधान मंत्री बनाना है और उन्हों ने भागुरिया (पर्व) मेले कि सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर गुलाब बाबा,दिलीप भाई, भुरू बामनिया, लशु भाई, ढूबला भाई, आमिर मंसूरी (पप्पू), रविन ठकराला, प्रताप भाई ग्रासिया, लीलेश चौहान, बलम चौहान आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।










Leave a Reply