राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह आयोजित

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह आयोजित

टीकमगढ़। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई क्रमांक 3 के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन 20 मार्च 2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ इंद्रजीत जैन द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रजनी तिवारी एवं डॉ राधिका चरण तिवारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। छात्राओं ने अतिथि के स्वागत हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा छात्राओं में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत, राष्ट्रभक्ति गीत आदि प्रस्तुत किए। बौद्धिक सत्र डॉ रजनी तिवारी के द्वारा लिया गया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनने की सलाह दी। तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मुख्य रूप से पूनम अहिरवार, स्मृति खरे, नेहा अहिरवार, गुलाब अहिरवार, हसीना अहिरवार, नेहा अहिरवार, तेजस्विनी यादव, नंदिनी, लक्ष्मी कुशवाह ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिशा सिंह परिहार द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रेमलता शाक्यवार द्वारा किया गया तथा सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्राओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया गया। छात्राओं में शुभी चतुर्वेदी, लक्ष्मी पंचशील, लक्ष्मी देवी कुशवाहा, काजल रैकवार, नेहा यादव, चांदनी अहिरवार, रिचा लोधी, अनामिका यादव, द्रोपती विश्वकर्मा, वैदिक नायक, बन्ना कुशवाहा वंदना वंदना कुशवाहा आदि 50 छात्राएं उपस्थित रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!