लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
मंदिर से 7 महीने पहले चोरी हुई श्रीराम जानकी की मूर्ति मरगुवां रोड पर मिलीं पुलिस ने किया मूर्तियों को बरामद

टीकमगढ़। जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्होरी खास से 16 सितंबर की रात को भगवान श्रीराम व जानकी माता जी की मूर्तियों को अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर से चोरी कर लिया था। मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मूर्ति चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। दिगौड़ा पुलिस के प्रयासों के बावजूद भी 7 माह के बाद भी मूर्ति चोरों को पकडऩे में सफ लता नहीं मिली। मूर्ति चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। बताया गया है कि बुधवार 20 मार्च की सुबह ग्राम बम्होरी से मरगुवां रोड पर स्थित रखीश्वर जी बाबा के स्थान के चबूतरा पर यह चोरी हुई मूर्ति एक पीली बोरी में रखी हुई मिलीं थीं। स्थानीय लोगों ने श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी राजेंद्र नायक बम्होरी को मूर्तियों के संबंध में जानकारी दी गई। पुजारी राजेंद्र नायक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रखीश्वर बाबा के चबूतरे पर रखी भगवान श्रीराम जानकी जी की मूर्तियों को अपने कब्जे में लेकर बरामद किया। भगवान की दोनों मूर्तियों को फि लहाल थाना में पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। पुजारी ने बताया है कि बरामद की गई दोनों मूर्तियां अष्टधातु की हैं जिनका वजन लगभग 5 किलोग्राम है।










Leave a Reply