अलीराजपुर पुलिस को बाइक चोर गिरोह को गिरप्तार करनें में सफलता प्राप्त।,4 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर 2 लाख रुपये के 05 बाइक जप्त किये

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

 

 

*अलीराजपुर पुलिस को बाइक चोर गिरोह को गिरप्तार करनें में सफलता प्राप्त।,4 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर 2 लाख रुपये के 05 बाइक जप्त किये।*

 

 

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि थाना अलीराजपुर एवं आसपास के क्षेत्र में विगत समय से दो पहिया वाहन चोरी की लगातार वारदाते अज्ञात बदमाशों के द्वारा की जा रही थी, जो पुलिस के लिये लगातार चुनौती बना हुआ था। अज्ञात वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा एसडीओपी अलीराजपुर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवराम तरोले के अधीनस्थ थाना अलीराजपुर की अलग-अलग टीमें अज्ञात वाहन चोर गिरोह के धरपकड हेतु बनाई गई थी। पुलिस टीमें थाना प्रभारी शिवराम तरोले के निर्देशन में गंभीरता से अज्ञात वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड हेतु मुखबीर लगाकर कार्यवाही कर रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को अज्ञात वाहन चोरी के आरोपियों के बारे मे पता चला, जिस पर दिनांक 20 मार्च 2024 को मुखबीर की सूचना पर कुल 04 आरोपियों के गिरोह को गिरप्तार करनें में अलीराजपुर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम के द्वारा बोहरा कब्रस्तान, तालाब फलिया, एसबीआई हाट गली, बहारपुरा एवं तिलक मार्ग राठौर गली से चोरी हुई 05 बाइक चोरी की वारदातों के संबंध में मुखबीर की सूचना पर लगातार संदेहियों से सूक्ष्मता से पूछताछ कर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप ही 1 संदेही को सोरवा नाके से बाइक चेक करते उसके पास कोई दस्तावेज होना नहीं पाये गये, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चुराई गईबबाइक चलाई जा रही थी, जिसकी निशानदेही पर 03 अन्य आरोपियों को गिरप्तार कर कुल 05 बाईक बरामद करनें में सफलता पुलिस टीम को मिली है।

विगत माह में कस्बा अलीराजपुर में वाहन चोरी की वारदातों को लेकर थाना अलीराजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गये थे, जिसमें अलीराजपुर पुलिस की टीमों के द्वारा 04 अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर, उनके कब्जे से कुल 05 दो पहिया वाहन कीमती 02 लाख रूपये के बरामद करनें मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि उपरोक्‍त कार्यवाही मे एसडीओपी अलीराजपुर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम के सदस्य प्रआर रोहीदास, प्रआर बजनसिंह, प्रआर शंकर, प्रकार रविन्द्र चौहान, प्रआर अजय, आर गंगाराम एवं आर नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!