नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में आयोजित दाता मोटिवेशन ट्रेनिंग अंदर ब्लड सेफ्टी 2023 -2024 को रक्तदानं महादान

इरफान अंसारी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में आयोजित दाता मोटिवेशन ट्रेनिंग अंदर ब्लड सेफ्टी 2023 2024 को रक्तदानं महादान के उत्कृष्ट कार्य हेतु एक साथ कई सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर सावंत मुंबई से जिन्होंने बताया कि एक रक्तदान शिविर कितना महत्वपूर्ण होता है और किस तरीके से रक्तदान के लिए एक सिविर लगाया जाता है। मेडिकल स्टाफ में कौन-कौन होना चाहिए डॉक्टर एक अस्पताल का ऑफिसर प्लस दो नर्सिंग दो अटेंडेंट एक ड्राइवर एक इमरजेंसी गाड़ी रक्तदान के लिए किस तरह की थैली का उसे होना चाहिए तीन लेयर वाली दो लेयर वाली या एक लेयर वाली हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के लिए इस तरह की कई चीजे हैं जो की मेडिकल या हॉस्पिटल फैसिलिटी के साथ शिविर की जगह पर मिल सकती है मगर उसके लिए प्रॉपर अस्पताल से लेटर देकर एक कम्युनिकेशन गेन करना होता है। साथी उन्होंने बताया कि कई संस्थाएं अलग-अलग प्रलोभन देकर भी रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती हैं तो प्रलोभन देकर कभी भी रक्तदान ना करें हम फ्री ऑफ कॉस्ट रक्तदान करना चाहते हैं इसलिए जो कि लोगों को हम चाय जूस या फिर कुछ भी लिक्विड प्रोवाइड करते हैं वह सभी दाता के लिए एक सा होना चाहिए। वह हम क्यों देते हैं यह भी जानना आप सभी को जरूरी है क्योंकि रक्तदाता जब रक्तदान करता है उसे कम से कम 15 मिनट तक अपनी जगह से कहीं हिला नहीं चाहिए इसलिए उन सभी को वहां पर चाय बिस्किट या फिर जूस दिया जाता है और उनसे उनकी बॉडी से हम लिक्विड ही तो लेते हैं इसलिए उन्हें लिक्विड प्रोवाइड करते हैं कि वह फुल फुल किया जा सके इस तरह की कई चीजों से अवगत कराया डॉक्टर साहब ने, डॉ गीता जो की विशिष्ट अतिथि थी उन्होंने बताया कि आप सभी हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है हम बयान नहीं कर सकते क्योंकि अस्पताल में सबसे ज्यादा एनीमिक महिलाएं होती है जब वह भर्ती होती है और प्रजनन के वक्त उन सभी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है और अस्पताल में ब्लड नहीं होता तो हम सभी को बड़ी मुश्किल होती है लेकिन आप सभी रक्तदाताओं और संस्थाओं के कारण हम लोगों के पास बैंक में ब्लड हमेशा अवेलेबल रहता है ऐसे कुछ लोग जो की प्रतिदिन ब्लड बैंक में रक्तदाता अरेंज करते रहते हैं या खुद रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं लोगों को सरबजीत नारंग जैसे विरले रक्तदाता जो की 162 बार रक्तदान कर चुके हैं। घोष दादा प्रतिदिन कम से कम 5 से 8 रक्तदाता ब्लड बैंक में भेजते रहते हैं ऐसे ही इंडियन कॉफी हाउस द्वारा भी एक कैंप अरेंज किया गया था रक्तदाताओं का और हमें एक साथ 1100 यूनिट रक्त मिला था। विकास शुक्ला द्वारा भी साल भर में कई बार रक्तदान सिविर लगाया जाता है डॉक्टर संजय के बारे में बताया गया कि जब भी किसी को ब्लड की आवश्यकता होती है तो वह स्वयं ही रक्तदाता को लेकर पहुंच जाते हैं और जब तक ब्लड अरेंज ना हो जाए पेशेंट के लिए तब तक स्वयं मेहनत करते हैं और सामने वाले की मदद करने के बाद ही वहां से हटते हैं सरबजीत जी ने बताया कि हम थैलेसीमिया मुक्त करने के लिए प्रयास रहते हैं और कंटिन्यू इस पर वर्क कर रहे हैं नेशनल मीडिया फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया वाकुलकर रायत ने बताया की कई बार जब ब्लड बैंक में ब्लड की आवश्यकता होती है और हमें अचानक से कैंप अरेंज करने के लिए कहा जाता है तब रक्तदाताओं द्वारा हम सब इस कार्य को करते हैं डॉक्टर अर्चना शुक्ला द्वारा प्रत्येक तरह की जितनी भी मेडिकल फैसिलिटी है प्राप्त होती है जबलपुर रक्तदान समिति मां रेवा समिति दिशा वेलफेयर अपना फाउंडेशन नेशनल मीडिया फाउंडेशन पंजाबी रक्तदा जैसी कई संस्थाओं को एक साथ किया गया यह रहे उपस्थित डॉ सुशील चांदपुरिया डॉक्टर संजय तो टांडे डॉक्टर पुष्पराज बढ़े एल डीआर भारत पेंस डॉक्ट ओपी भार्गव नीतू सिंह पंकज सन पसल सुनील स्टीफन केंद्र और एन स सी बी मेडिकल कॉलेज जबलपुर अमरजीत सिंह रयत श्वेता नेहा चंचल आदि

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!