शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
धूलकोट में आयोजित भगोरिया पर में
शामिल हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल उत्साह के साथ नृत्य करते हुए दी शुभकामनाएं
।
खंडवा।। रंगों और गुलाल के माध्यम से मनाये जाने वाले होली महोत्सव के दौरान आदिवासी क्षेत्रों में उत्साह के साथ भगोरिया पर्व आदिवासी परंपरा के अनुसार मनाया जाता है, बड़े गांवो में मेला लगता है और आसपास के सभी आदिवासी भाई बहन बच्चे एकत्रित होकर मेले का आनंद लेते हैं ढोल, ताशे के साथ आदिवासी गीतों के बीच आदिवासी नृत्य करते हैं, मेले में खरीदी करते हैं प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्र की विधायक मंजू दादू नेपानगर विधानसभा के ग्राम धुलकोट पहुंचे और आदिवासी परंपरा के पवित्र पर्व भगोरिया में सम्मिलित होकर आदिवासी भाई बहनों के साथ ढोल,मांदल बजाते हुए नृत्य करते हुए शामिल हुए, सांसद श्री पाटिल ने सभी को भगोरिया एवं होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
Leave a Reply