नगर पालिका टीकमगढ़ में चले आ रहे विवादों पर विराम की जगी उम्मीद,नवागत सीएमओ हुई सक्रिय, किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

नगर पालिका टीकमगढ़ में चले आ रहे विवादों पर विराम की जगी उम्मीद,नवागत सीएमओ हुई सक्रिय, किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ गीता मांझी के बीच लंबे समय से विकास कार्यों एवं अन्य पालिका की फाईलों के लंबित रहने से चले आ रहे विवाद को क्या विराम लगेगा, यह सवाल शहर के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है। पालिका में पार्षदों की नाराजगी और बैठकों में चली आ रही तूतू मैंमैं क्या अब रूक सकेगी, या फिर वहीं सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, यह तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल आचार संहिता के चलते अधिकारी चुनावों में व्यस्त हैं और कामकाज थमा सा रहेगा। नगर पालिका टीकमगढ़ में कांग्रेस के अध्यक्ष होने और प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के कारण यहां का कार्य अब तक प्रभावित होता रहा है। बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों की नाराजगी भी पूर्व में हुई बैठकों के दौरान नजर आती रही है। शहर की गंदगी और पेयजल व्यवस्था नगर पालिका परिषद के लिए चुनौति बनी हुई है। नामांतरण फाईलों के निराकरण को लेकर अटकलों का दौर जारी बना हुआ है। अब नगर को नई सीएमओ मिलने और विरोध को झेलती आ रही सीएमओ गीता मांझी के विदा होने के बाद शहरवासियों को एक बार फिर शहर का विकास पटरी पर आने की उम्मीद नजर आने लगी है। यहां बता दें कि नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही ने भी शहर के हालात सुधारने में टांग अड़ाई है, जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ा है। स्वच्छता अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है। शहर की नालियां बजबजा रही है। सडक़ों पर जगह-जगह पाईप लाईनों के लीकेज सडक़ों को उखाडऩे और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। अब नवागत सीएमओ ज्योति सुनेरे के आते ही लोगों में एक नई उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। बताया गया है कि टीकमगढ़ नगर पालिका की नव नियुक्त सीएमओ ज्योति सुनेरे ने सोमवार को टीकमगढ़ शहर के तमाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं देखी। सीएमओ ज्योति सुनेरे ने बताया है कि मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के साफ निर्देश है कि सारी तैयारियां करना शुरू कर दी जाए। उसी निर्देश के बाद आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर पालिका का अमला पूरी तरह तैयार है और उसी कड़ी में सोमवार को टीकमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत आने वाले मतदान केंद्रों पर जाकर मूलभूत सुविधा जैसे मतदान केंद्रों पर रैंप, पानी, बिजली सहित शौचालयों की व्यवस्था देखी। नगर पालिका सीएमओ ने कहा कि नगर पालिका से मिलने वाली हर सुविधा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएमओ के निरीक्षण और उनकी सक्रियता को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अब शहर की मूलभूत समस्याओं एवं परेशानियों को दूर किया जा सकेगा। यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक नगरपालिका के कार्यों को लेकर आम जनता संतुष्टï नहीं दिखाई दे रही है। विकास कार्यों की अचानक हुई मंद गति ने आम लोगोगं की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना है कि आने वाले समय में शहर का विकास और अन्य समस्याएं कहां तक दूर होती हैं। बताया गया है कि पीएम आवास ढोंगा निर्माण, आडोटोरियम निर्माण कार्य, बड़ा पुल निर्माण, महेन्द्र सागर तालाब का सौंदर्यीकरण, बृंदावन तालाब से शिवनगर तक नाला निर्माण कार्य, स्टेडियम निर्माण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य सहित अनेक चुनौतियां सीएमओ के सामने होंगीं। वहीं नगर पालिका से बनने वाले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांतरण, नक्शा पास, राशन कार्ड सहित अन्य कार्यों में बरती जा रही ढील पर कहां तक अंकुश लगाया जाता है। यहां बता दें कि टीकमगढ़ शहर स्वच्छता सर्वे में अब तक प्रदेश में निचले क्रमों पर बना रहा है। अब देखना है कि शहर की समस्याओं में सुधार के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं। जिस तरह से उन्होंने कार्य की शुरूआत की है, उसे देखकर लोगों में उम्मीद की किरण नजर आई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!