कांग्रेस जिला प्रभारी ने ली चुनावी बैठक, तीन कांग्रेसी विधायक रहे नदारद,कार्यकर्ता बोले- क्या इसी दिन के लिए हमने विधायकों को जिताया था

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

कांग्रेस जिला प्रभारी ने ली चुनावी बैठक, तीन कांग्रेसी विधायक रहे नदारद,कार्यकर्ता बोले- क्या इसी दिन के लिए हमने विधायकों को जिताया था

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस के जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी की मौजूदगी में हुई बैठक में टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के तीनों कांग्रेसी विधायक नदारद रहे। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई। दरअसल, टीकमगढ़ लोकसभा का साल 2009 में गठन हुआ था। इस सीट पर पिछले 15 सालों से भाजपा का कब्जा है। भाजपा ने इस बार लगातार चौथी बार डॉक्टर वीरेंद्र कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस हर बार प्रत्याशी बदलती चली आ रही है। कांग्रेस ने इस बार युवा चेहरे के तौर पर 43 वर्षीय पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है। पार्टी ने पंकज अहिरवार के नाम का चयन टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के कांग्रेसी विधायकों की सहमति से किया है। बावजूद इसके तीनों ही विधायक अब तक मैदान में नहीं दिखाई दे रहे हैं। रविवार को जिले के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी की मौजूदगी में बृहद बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन इस दौरान तीनों कांग्रेसी विधायक नदारद रहे। बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर खुलेआम नाराजगी जताई। इस दौरान बैठक में मौजूद जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी सहित जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि विधायकों ने पहले व्यस्तता के चलते बैठक में शामिल होने की सूचना दे दी थी। तीनों कांग्रेसी विधायक जल्द ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान संभालेंगे।

कार्यकर्ताओं ने बैठक में जताई नाराजगी-

टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, खरगापुर विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर यहां बैठक में नदारद रहे। तीनों विधायकों की अनुपस्थिति पर बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि क्या इसी दिन के लिए हम लोगों ने विधायकों के समर्थन में गांव-गांव जाकर प्रचार किया था। विधायकों की जिम्मेदारी है कि वह लोकसभा चुनाव में एक जुट होकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!