लूट, डकैती को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार,अवैध कट्टा सहित अन्य सामान किया बरामद, नागरिकों ने की सराहना

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

लूट, डकैती को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार,अवैध कट्टा सहित अन्य सामान किया बरामद, नागरिकों ने की सराहना

लगातार 4 लूटकरने और अड़ीबाजी व हंगामा करने वाले कुख्यात आरोपियों को मय अवैध कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकल व अन्य माल-मसरूका सहित किया गया गिरफ्तार किया गया। घटना के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी ने बताया कि दिनांक 14 मार्च 24 को टीकमगढ़ जिले के थाना जतारा, थाना बमोरी कला, थाना बल्देवगढ़ एवं मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश में तीन बदमाशों द्वारा लोगों को सुनसान स्थान पर रोककर उनके साथ मारपीट कर मोटर साइकिल, मोबाइल एवं रुपए लूटने की घटना को अंजाम दिया। थाना बमोरी कला क्षेत्र में विभिन्न फरियादियों के साथ तीन घटनाएं की, जिन पर थाना बमोरीकला में अपराध क्रमांक 53/ 24 धारा 394, 341, 506, 294 भादवि, अपराध क्रमांक 54/24 धारा 394, 341, 506 भादवि, अपराध क्रमांक 55/ 24 धारा 327, 341, 323, 506, 34 भादवि एवं थाना जतारा क्षेत्र अंतर्गत एक अपराध क्रमांक 89/24 धारा 394 भादवि, थाना बल्देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक अपराध क्रमांक 95/24 धारा 394 भादवि एवं थाना मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र अंतर्गत एक अपराध, अपराध क्रमांक 130/24 धारा 323, 504, 506, 427 भादवि के कायम किए गए। बताया गया है कि लगातार बढ़ती वारदातों पर पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में उक्त घटनाओं का खुलासा कर माल-मशरुका सहित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। बताया गया है कि पुलिस टीमों के द्वारा दिन रात बड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए घटना के मार्गो के सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर की सहायता से अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को घटना के 48 घंटे के अंदर लूट में गए मय माल-मशरुका के गिरफ्तार किया गया।

राह चलते लोगों के साथ हुई बारदात- आरोपियों द्वारा रोड पर सुनसान इलाके में राहगीरों को रिश्तेदार या दोस्त कहकर रुकवाना व उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करना तथा पीडि़तों के वाहन की चाबी लूटना तथा पीड़ितों के मोबाइल मौके पर फ ोडऩा जिससे पीडि़त किसी को भी सूचना न दे पाए और पीछा न कर पाए ।

अवैध कट्टïा सहित अन्य मशरुका जब्त – आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकल कीमती लगभग 60 हजार रूपए एक देशी कट्टा मय कारतूस काए कुल नकदी 14400 रुए फ रियादियों के लूटे गए 03 पर्स और उनके रखे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर साइकिल की चाबियां, 02 लूटे गए मोबाइल जब्त कुल माल-मसरूका करीबन 1 लाख रूपये को जप्त किया गया।

डकैती जैसे संगीन मामलों को दिया अंजाम – घटना कारित करने वाले 03 नफ र आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें रवि पिता पप्पू यादव निवासी खरोई थाना दिगौड़ा पर लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट, चोरी जैसे गंभीर कुल 18 अपराध है। इसी प्रकार जितेन्द्र पिता कैलाश यादव निवासी बम्हौरी नकीबन थाना बल्देवगढ़ पर कुल 11 अपराध हैं । बताया गया है कि आरोपी सौरभ पिता देवेन्द्र परिहार निवासी पहाड़ी बक्सी थाना प्रथ्वीपुर जिला निवाड़ी पर कुल 06 अपराध है। जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान-

आचार संहित के लागू होते ही पुलिस की सक्रियता नजर आने लगी है। पुलिस ने लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामलों के आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि जतारा थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद दांगी, बम्हौरीकला थाना प्रभारी उप निरीक्षक नितेश जैन, कनेरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आकाश रूसिया, उप निरीक्षक मयंक नगाइच, मंझना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामसेवक झा, उप निरीक्षक केएसगोंड, प्रआर बालकृष्ण श्रीवास्तव, आरक्षक मनोज यादव, नीटू राजपूत, संगम नायक, रवि विमल, मोहित शर्मा, अवनीश यादव, सतीश गौतम, जयकांत, प्रशांत ने सराहनीय भूमिका निभाई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!