वार्ड वासियों हाल चाल पूंछने घर-घर पहुंचती पार्षद पूनम जायसवाल,समाजसेवा में रहती है अग्रणी

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

वार्ड वासियों हाल चाल पूंछने घर-घर पहुंचती पार्षद पूनम जायसवाल,समाजसेवा में रहती है अग्रणी

टीकमगढ़। एक और जहां नेताओं के मामले में चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाने की बातें सामने आती हैं, वहीं हम बात करेंगे एक महिला पार्षद की, जो कांग्रेस पार्टी की सजग और लगनशील कर्मठ पदाधिकारी हैं, तो वही समाजसेवा में भी आगे रहकर कार्य करती हैं पूनम जायसवाल। श्रीमती जायसवाल टीकमगढ़ नगर पालिका वार्ड नं 6 की पार्षद हैं, जो कि वार्ड की समस्या को लेकर हमेशा परिषद में आवाज़ उठाती हैं। वार्ड वासियों ने बताया है कि उन्हें पार्षद के पास नहीं जाना पड़ता है, उनकी पार्षद स्वयं उनसे मिलने आती हैं और उनकी समस्या सुनकर उनका हल कराती हैं। बीते दिनों पूर्व में भूमि पूजन किया गया था, उनके वार्ड वासियों ने बताया है कि पूनम जायसवाल के वार्ड पार्षद बनने से काफी समस्या हल हुईं हैं, वह उनके परिवार की सदस्य जैसी रहती हैं। आपको बतादें कि पूनम जायसवाल समाजसेवा भी करती हैं, उनके अन्नम रक्छम समिति भी चलाई जाती हैं। समिति आयोजित समारोह में बचे हुए भोजन को एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाती है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!