लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

लोकसभा चुनाव की तिथियां हुई घोषित, आचार संहिता लागू-
चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
टीकमगढ़। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने लोकसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है। मार्च पास्ट के साथ ही लोगों को आगाह कर दिया गया है कि वह समूह बनाकर न घूमें और शांतिभंग करने का प्रयास न करें। लाउडस्पीकर पर देर रात पाबंदी रहेगी। लोकसभा क्षेत्र में छह मई को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी। इस संबन्ध में जिला कलेक्टर ने यहां पत्रकारों से चर्चा कर चुनावी व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला और उनका सख्ती से पालन करने की अपील की। बताया गया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की उपस्थिति में शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। श्री शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा के सामान्य निर्वाचन का कार्यक्रम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 06-टीकमगढ़ के लिये निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि 28 मार्च 2024, नाम निर्देशन जमा करने का अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024, नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि 5 अप्रैल, नाम निर्देशन वापसी की तिथि 8 अप्रैल, मतदान की तिथि 26 अप्रैल, मतगणना की तिथि 4 जून 2024 तथा मतदान स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज (नवीन केम्पस) टीकमगढ़ निर्धारित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम जतारा शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपाश्री गुप्ता, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री शेफाली तिवारी सहित संबंधित अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
2077 मतदान केंद्र बनाए गए-
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को ही 2077 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 1381 सर्विस वोटर डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालेंगे। कलेक्टर ने कहा कि शनिवार से आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 06-टीकमगढ़ के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र (43-टीकमगढ़, 44-जतारा, 47-खरगापुर), निवाड़ी जिले की दो विधानसभा क्षेत्र (45-पृथ्वीपुर, 46-निवाड़ी) तथा छतरपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र (48-महाराजपुर, 51-छतरपुर, 52-बिजावर) सम्मिलित है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर, कक्ष क्रंमाक -42, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, टीकमगढ़ में जमा किये जायेंगे।
टीकमगढ़ में भरे जाएंगे उम्मीदवारों के फार्म-
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 06-टीकमगढ़ के अंतर्गत कुल 18 लाख 17 हजार 760 मतदाता हैं, जो कुल 2077 मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मतदान का उपयोग करेंगें, जिनमें 43-टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 265 मतदान केन्द्रों में 227150 मतदाताओं में 118325 पुरूष, 108822 महिला तथा 3 अन्य मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा जतारा-44 क्षेत्र में कुल 256 मतदान केन्द्रों में 222151 मतदाताओं में 115564 पुरूष, 106583 महिला तथा 4 अन्य, 47-खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 287 मतदान केन्द्रों में 251818 मतदाताओं में 132502 पुरूष 119313 महिला तथा 3 अन्य, 45-पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 247 मतदान केन्द्रों में 214467 मतदाताओं में 112456 पुरूष 102006 महिला तथा 2 अन्य, निवाड़ी-46 विधानसभा क्षेत्र में कुल 235 मतदान केन्द्रों में 200132 मतदाताओं में 103920 पुरूष 96209 महिला तथा 3 अन्य, महाराजपुरा-48 विधानसभा क्षेत्र में कुल 267 मतदान केन्द्रों में 236523 मतदाताओं में 124552 पुरूष 111964 महिला तथा 7 अन्य, छतरपुर-51 विधानसभा क्षेत्र में कुल 254 मतदान केन्द्रों में 233457 मतदाताओं में 122490 पुरूष 110960 महिला तथा 7 अन्य तथा बिजावर-52 विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 मतदान केन्द्रों में 232062 मतदाताओं में 123703 पुरूष 108358 महिला तथा एक अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगा। इसके अतिरिक्त 1381 सर्विस वोटर्स भी हैं जो डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान करेंगे।
आदर्श आचरण संहिता का पालन करें-
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि शनिवार को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। समस्त राजनैतिक दलों/आम नागरिकों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का अनुरोध है। आदर्श आचरण संहिता लागू होने की अवधि के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये गये शासकीय वाहन तत्काल प्रभाव से वापिस लिये जाते है तथा उनके साथ संलग्न शासकीय अमले को तत्काल वापस लिया जायेगा। आदर्श आचरण संहिता का पालन कराये जाने हेतु शनिवार से ही समस्त प्रकार के अधिनियमों के तहत आदेश प्रसारित कर दियेे गये है। इसमें आयुध लाइसेंस अधिनियम, कोलाहल अधिनियम (रात्रि 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित), सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, धारा 144 प्रभावशील, सराय अधिनियम 1867 मुद्रक एवं प्रकाशकों से संबधित लोक प्रतिनिधित्व संबधी अधिनियम 1951 की धारा 127-क का पालन शामिल है। आचार संहिता के दौरान किसी भी विभाग में नये निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं किये जायेंगे और न ही किसी योजना में नये हितग्राही को जोड़ा जायेगा।
रात्रि के 10 बजते ही लाउडस्पीकर ठप-
सार्वजनिक निरोधात्मक उपायों के संबंध में अभ्यथियों को अपने प्रचार-प्रसार हेतु पर्यावरण अनुकल सामग्री का उपयोग करने के निर्देश हैं। अभ्यर्थी रात्रि 10 बजे से लेकर प्रात: 6 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करेगें। अभ्यर्थी बिना वैध अनुमति के राजनैतिक सभायें रैली, जलूस इत्यादि नहीं कर सकेगें। अभ्यर्थी शासकीय सम्पत्ति का उपयोग राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिये नही करेगें। अभ्यर्थी निजी सम्पत्ति का बिना भू-स्वामी की अनुमति के बिना नहीं करेगें। उपरोक्त संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत पायी जाने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न संवेदशील घटनाओं को बीडियोग्राफ ी कराई जावेगी। जिले के अर्तराज्यीय नाकों/अंर्तजिले के नाकों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी। मतदान दिवस पर विधानसभा क्षेत्र के 50 से 60 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जावेगी। मतगणना दिवस पर सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण प्रक्रिया का निगरानी की जायेगी।
नशीले पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार-
सधन एवं मुस्तैदी से चौकिंग के दौरान प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये 1201.15 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत करीब 393245 रुपय रूपयेे, 4.08 किलो अवैध गांजा कीमत करीब 40000 रुपये एवं 02 ग्राम स्मैक कीमती 6000 रुपये, 25.500 किलो अफ ीम के पेड कीमती 270000 रुपये, एवं 30 अबैध हथियार जप्त करने में सफलता पायी है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव उद्घोषणा के साथ ही सभी 36 अंतर्राज्यीय बार्डर चौक पोस्ट, 8 अन्तर जिला चौक पोस्ट एवं विभिन्न स्थानों पर समुचित सुरक्षा संबंधी व्यवस्थायें की गई है।
सीमा पर लगाया जाएगा पहरा-
अंतर्राज्यीय सीमा पर आवागमन की जानकारी प्राप्त करने एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाया जाएगा। यहां तक कि लिंक रोड पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेगा। जो सतत् रूप से निरीक्षण करता रहेगा। पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी द्वारा सदन में महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रुम 7049128854, 7049129476 को दिया गया, निर्वाचन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियो के मोबाईल नम्बरों का प्रचार करने हेतु विश्वास पर्चियों का वितरण किया जायेगा तथा सुरक्षा संबंधी बनाए गये कन्ट्रोल रूम के नंबर से भी अवगत कराया गया।










Leave a Reply