छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई पत्रकार वार्ता

-शातिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता संदीप जी आर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी!!*

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं समूचे देश में सात चरणों में चुनाव सम्पन्न होगे वहीं मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव सम्पन्न होने जा रहे हैं,

आज जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि छतरपुर टीकमगढ़ और खजुराहो सहित दमोह लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा उन्होंने कहा कि चुनाव में शांति भंग करने वाले लोगों को जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी, पत्रकार वार्ता में नवागत एसपी अगम जैन, कलेक्टर संदीप जी आर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे।।










Leave a Reply