Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल की रिपोर्ट अलीराजपुर
गृह विभाग द्वारा वीसी का आयोजन

अलीराजपुर । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न अधिनियमों के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों की समीक्षा के संबंध में गृह विभाग के प्रमुख्य सचिव द्वारा वीडियों क्रांफेन्सिग का आयोजन किया गया । इस समीक्षा बैठक में आदतन एवं खतरनाक अपराधियों के विरुद्ध की जाने वाली एनएसए (रासुका) , जिला बदर तथा राष्ट्रीय अधिनियम 1980 एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत निर्वारक कार्यवाही , आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही , एनडीपीएस एक्ट अवैध जहरीली शराब आदि के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही , विस्फोटक पर्दाथ अधिनियम 2008 के तहत की जाने वाली कार्यवाही एवं लाईसेन्सों की पालन एवं सुरक्षा उपाय आदि के अंतर्गत दर्ज प्रकरण एवं की जा रही जांच एवं कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक , राजेश व्यास , अपर कलेक्टर अनुपमा चौहान , एसडीएम अलीराजपुर तपीस पाण्डे समेत संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।










Leave a Reply