लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
बैंक के बाहर टूट कर गिरा 11केवी विद्युत तार,करंट फैलने से स्कूटी में लगी आग, एटीएम हुआ खराब

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के पपौरा चौराहे के पास गुरुवार दोपहर को 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर सडक़ पर गिर गया। विद्युत तार की चपेट में आने से सडक़ किनारे खड़ी स्कूटी में आग लग गई। हादसा सरदार सिंह नागरिक बैंक के ठीक बाहर हुआ। विद्युत फाल्ट से बैंक के बगल में लगा एटीएम भी खराब हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे पपौरा चौराहे के पास विद्युत खंभे से 11 केवी विद्युत लाइन का तार अचानक टूट गया। बिजली का तार टूट कर सडक़ पर गिरा, जिसकी चपेट में आने से सडक़ किनारे खड़े स्कूटी में आग लग गई। हादसा होते ही चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस, विद्युत विभाग के अधिकारियों और दमकल टीम को सूचना दी। इस दौरान स्थानीय लोग स्कूटी में लगी आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचे और लाइन बंद कराई। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत तार टूटने से आसपास के कई घरों के मीटर भी जल गए।










Leave a Reply