पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से किया शुभारंभ

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से किया शुभारंभ

महाकालेश्वर लोक की तर्ज पर ही बनाया जायेगा ओंकारेश्वर लोक – नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय

—–

ओंकारेश्वर हेलीपैड पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

खण्डवा,प्रदेश में धार्मिक एवं अन्य पर्यटन स्थलों तक आवागमन सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार की पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल से किया। इन सेवाओं के शुरू होने से पर्यटन स्थलों और दूरस्थ धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ्लाय ओला मोबाइल एप भी लॉन्च किया। “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा” सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है।

इसी क्रम में आज भोपाल से हेलीकॉप्टर उड़ान भर ओंकारेश्वर हेलीपैड पर पहुंचा, जिसमें मंत्रीगण मौजूद थे।यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृति एवं संस्कार के लिए अच्छा कार्य किया है। धार्मिक पर्यटन से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर पर हेली सेवा योजना के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे, इसके लिए भोपाल एवं इंदौर को केंद्र बनाया जाएगा। धार्मिक पर्यटन स्थल तक पहुँच सरल हो , इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे धार्मिक स्थल पर भी श्रद्धालुओं के दर्शन सुलभ हों इसके लिए यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर लोक की तर्ज पर ही ओंकारेश्वर लोक बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा जबलपुर एवं ग्वालियर में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मांग के अनुसार इन जगहों में आवश्यकता अनुसार वृद्धि की जा सकेगी।

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राज्यीय हवाई सुविधा का विस्तार करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। “पीएमश्री धार्मिक पर्यटन सेवा” सबसे पहले ओंकारेश्वर-उज्जैन तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इस सेवा का विस्‍तार अन्य धार्मिक पर्यटन केंद्रों तक भी किया जाएगा।इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के बाद सभी मंत्रीगणों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर प्रदेश के नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!