ब्रजेश पाटिल हरदा
9926012663
*हरदा ekyc नहीं करने पर 6 कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को नोटिस जारी*
हरदा e KYC कार्य मे सहयोग नहीं करने पर सीईओ जिला पंचायत रोहित सिसोनिया ने 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं । इन दिनों प्रदेश स्तर पर नागरिकों के आधार से समग्र लिंक के लिए e KYC का अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में कॉमन सर्विस सेंटर एवं MPONLINE को भी अभियान में सहयोग प्रदान करने के शासन के निर्देश है। प्रत्येक e KYC के लिये कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क एवं MP ऑनलाइन को शासन द्वारा राशि भी प्रदान की जाएगी । गौरतलब है की शासन द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ के लिये e KYC अनिवार्य किया गया है। इसकी समय सीमा जुलाई 2024 है। जुलाई 2024 के बाद e KYC के बिना किसी भी योजना का लाभ ले पाने में समस्या हो सकती है।
इसी के अनुक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा पंचायतों व नगरीय निकायों के साथ साथ कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क एवं MP ऑनलाइन को भी इस कार्य में सहयोग हेतु आदेशित किया गया था, पर ये 6 कॉमन सर्विस सेंटर्स के संचालक आदेश की अवहेलना कर सहयोग प्रदान नहीं कर रहे थे इसलिए कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।
*लापरवाही बरतने पर इन CSC को नोटिस जारी किए*
कॉमन सर्विस सेंटर के जिन 6 संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं उनमें
दुर्गाप्रसाद सिलाले (आमाखाल), प्रवीण गार्गे (चारूवा), शादाब शाह (मसनगांव), रोहित जाट (अजनास), राज बसवाना (तजपुरा) और
निकितेश साहू (आलमपुर) शामिल हैं।
Leave a Reply