लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
डीएफओ ने बीटगार्ड की शिकायत पर किया महिला लिपिक को निलंबित,महिला लिपिक ने कहा- बिना नोटिस व बिना जांच के गोपनीय तरीके से किया निलंबित

टीकमगढ़। श्रीमती अंजना प्रभाकर सहायक ग्रेड 3 परिक्षेत्र लपेट वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ में पदस्थ हैं। इनके खिलाफ अरुण अहिरवार बीटगार्ड कुंडेश्वर द्वारा शिकायत की गई थी। बीटगार्ड ने शिकायत में बताया था कि वह शासकीय कार्य से परिक्षेत्र कार्यालय आता था, वहां पर लिपिक मैडम के द्वारा अभद्रता व दस्तावेज चोरी करने के आरोप लगाए गए थे, जिस पर बीटगार्ड ने इस मामले की शिकायत रेंज ऑफि सर सौरभ जैन से की थी। रेंज ऑफि सर ने इस मामले में लिपिक अंजना प्रभाकर की बिना किसी जांच व किसी नोटिस के एवं लिपिक अंजना प्रभाकर से बात भी ना करते हुए सीधे बड़े अधिकारी को पत्र लिखकर गोपनीय तरीके से लिपिक के पद से मुक्त करने को पत्र लिख दिया, जिस पर वन मंडल अधिकारी ने लिपिक अंजना प्रभाकर को वन परिक्षेत्र कार्यालय से सस्पेंड करते हुए लिपिक के पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। इस मामले को लेकर लिपिक अंजना प्रभाकर द्वारा कहा गया है कि रेंज ऑफि सर ने बिना जांच एवं बिना नोटिस दिए उनके विरुद्ध गोपनीय तरीके से क्यू लेटर वन मंडल अधिकारी को भेज दिया, जिस पर वन मंडल अधिकारी द्वारा मुझे सस्पेंड कर दिया और लिपिक पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। मामला जो भी हो, वन विभाग में अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही के चलते की जाने वाली अनियमितताओं का सिलसिला जारी बना हुआ है। वन विभाग के सुर्खियों में बने रहने से जंगल माफियाओं की भी चांदी कट रही है।










Leave a Reply