विपिन पटेल तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा में जुआ सट्टे का बढ़ रहा जाल पुलिस कार्यवाही में फेल
तेंदूखेड़ा में सट्टा कारोबार फल फूल रहा है वैसे तो सट्टा एक नैतिक अपराध है लेकिन इस खेल को खेलने वालों के ही घर बर्बाद हो जाते हैं इसी वजह से सरकार ने इस अपराध को शक्ति से मिटाने के लिए आपराधिक धाराओं में जेल तक भेजने का प्रावधान है लेकिन सट्टा खिलाड़ी अपने थोड़े से लालच में आकर अपनी ही संपत्ति को बर्बाद कर देता है आजकल यह कारोबार नगर परिषद तेंदूखेड़ा में आम हो गया है तेंदूखेड़ा में ऑफलाइन और ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है आसपास के गांव में सट्टा खेलने वाले तेंदूखेड़ा जाकर सट्टा खेलते नजर आते हैं और दिन भर सट्टे की रिजल्ट आने का इंतजार करते देखे जा सकते हैं यह सट्टे के खिलाड़ी शाम 6:00 बजे अपने घर वापस चले जाते हैं और दूसरे दिन सुबह से ही यह लोग फिर से तेंदूखेड़ा सट्टा खेलने वापस आ जाते हैं इसे सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोग सट्टा लगा रहे हैं और पैसे का लेनदेन करते दिखाई देते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है सवाल तो यही भी उठ रहा है कि क्या सट्टा पुलिस प्रशासन की मिली भगत से चल रहा है जिससे सटोरियों के परिवार बर्बाद हो रहे हैं इस और जिम्मेदारों को तुरंत ध्यान देना चाहिए और इस अपराध को जल्द से जल्द बंद करने की कार्रवाई करना चाहिए
Leave a Reply