लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
टीकमगढ़ को मिलेगी नई ट्रेन-12 मार्च से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत, हजरत निजामुद्दीन से टीकमगढ़ होते हुए खजुराहो तक होगा संचालन

टीकमगढ़। जिले को नई ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। 12 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होगा। रेल मंडल झांसी के जनसंपर्क विभाग ने रविवार को इस संबंध में सूचना जारी की है। इसमें बताया है कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री डां वीरेन्द्र कुमार के प्रयासों से जिले को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बाद से स्थानीय नागरिकों ने डां कुमार का आभार व्यक्त किया है। बताया गया है कि डां कुमार ने रेल मंत्री से छतरपुर दौरे पर आने के दौरान यह मांग की थी। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा 1 साल पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे गए पत्र भी सोशल मीडिया पर डाले हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि डॉ वीरेन्द्र कुमार ने वंदे भारत ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेल मंत्री से मांग रखी थी। अप्रैल 2022 को उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के छतरपुर जिले में प्रवास के दौरान वंदे भारत ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र सौंपा था। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाने से टीकमगढ़- छतरपुर के लोगों को काफी सुविधा होगी।
दोपहर 12-26 पर पहुंचेगी टीकमगढ़़
हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। 12:26 पर टीकमगढ़ पहुंचेगी और 12:28 पर छतरपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रन दोपहर 2:20 पर ट्रेन खजुराहो पहुंचेगी। दोपहर 2:50 पर खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। 4:09 पर टीकमगढ़ पहुंचकर 4:11 पर ललितपुर के लिए रवाना होगी। बताया गया है कि रात 11:10 पर ट्रेन हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का संचालन सोमवार को नहीं होगा।
प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे शुभारंभ
रेल मंडल झांसी के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे।










Leave a Reply