मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी भोपाल
13 मार्च 2023 से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे मध्यप्रदेश के ग्राम रोजगार सहायकों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की,
मुख्यमंत्री ने साफ व स्पष्ट शब्दों में कहा की आपकी सभी मांगे जायज है, मैं इन्हें जल्द से जल्द पूरा करूंगा और आदेश जारी करूंगा,
मुख्यमंत्री तक अपनी समस्याएं कैसे पहुंचाएं, स्वयं शिवराज सिंह ने बताया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे संज्ञान में जब यह बात आयी कि नरसिंहपुर जिले से रोजगार सहायक पदयात्रा करते हुए भोपाल पहुँच रहे हैं, तो सहर्ष भेंट और चर्चा के लिए समय निर्धारित किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें रोजगार सहायकों द्वारा अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनाया गया यह शालीन तरीका पंसद भी आया। यह अद्भुत तरीका प्रभावित करता है। सिर्फ मांगें सामने रखने वाले अन्य लोगों के लिए भी यह प्रेरक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोजगार सहायकों के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की और समूह चित्र खिंचवाया।
Leave a Reply