हरदा – खरीदी से पहले कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

 

 

*हरदा – खरीदी से पहले कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं*

 

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने रविवार को जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के साथ हरदा मंडी, सुल्तानपुर, सक्तापुर, खेड़ा, बगवाड़, सामरधा के वेयरहाउस व उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी वेयरहाउस केन्द्रों पर आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ता व पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए पेयजल व छांव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने सुल्तानपुर वेयरहाउस प्रबंधक को आने जाने का अलग-अलग रास्ता रखने तथा तहसीलदार हरदा को सुल्तानपुर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द ठेकेदार से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू, सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया, उपसंचालक कृषि संजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने सक्तापुर में तहसीलदार को निर्देश दिए कि पटवारी एवं कोटवार को मुख्यालय पर रहने के लिए आदेशित करें, तथा पार्किंग के लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि उपार्जन के दौरान हम्माल व तुलावटी की पर्याप्त व्यवस्था करें।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने ग्राम खेड़ा में वेयरहाउस में हर केन्द्र पर दो कैमरे लगाने तथा पटवारी को भी ग्राम पंचायत की तरफ से कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान सामरधा वेयरहाउस में बनाए गए उपार्जन केन्द्र पर एसडीएम टिमरनी को अधिक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस दौरान टिमरनी स्थित कृष्णा एग्रो वेयरहाउस केन्द्र भी देखा एवं वेयरहाउस संचालक को पार्किंग की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!