बड़ी ब्रेकिंग अपडेट….उषा राजे की बिट्टो उर्फ़ उतकर्णी चढ़ी पुलिस के हत्थे,उषा राज की राज़दार बेटीं को शहर के बाहर से गिरफतार.किया

इरफान अंसारी Sj न्यूज़ एमपी उज्जैन


पुलिस ने मांगी बिट्टो ऊर्फ़ पाउली उर्फ़ उत्करणी का चार दिन का मांगा रिमांड
प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय राज ठाकुर की भृष्टाचार निवारण अधिनियम की कोर्ट में पेश किया गया
भृष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 (1) D लगी है और 13 (2)D भी लग सकती है.
उत्कर्षिणी की काफी जद्दोजहद के बाद दो दिन का मिला रिमांड.
विगत दिनों जीपीएफ घोटाले में
बिट्टो फ़रार हो गईं थी
उषा राजे के कारनामे तो उज़ागर है जैसे
जेल जाने के पहले इंदौर में बुक की थी लाखों की लग्जरी कार

उज्जैन की केंद्रीय जैल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के जीपीएफ घोटाले की आरोपी जेल सुप्रीडेंट उषा राज के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। जेल में बंद मैडम के लॉकर से जहां चार करोड का 3.7 किलो सोना मिल चुका है, वहीं मैडम ने अपने काले धन से एक शानदार लग्जरी कार खरीदने की तैयारी कर ली थी। मैडम की यह कार थी लिमोजन प्लस व्हाइट कलर। इसकी कीमत 44 लाख रुपए थी मैडम ने कार के लिए एडवांस एक लाख डिपॉजिट भी कर दिया।था मैडम कार जल्द लेना चाह रही थी, लेकिन थर्ड पार्टी के नाम पर बैंक लोन होने में देरी हो रही थी, क्योंकि एकदम कैश में कार खरीदते तो आयकर रिटर्न में दिख जाता, इसके चलते मामला उलझ जाता। इसलिए दिखाने के लिए डाउनपेमेंट एक लाख किया औरअन्य के नाम से बैंक लोन के लिए प्रोसेस शुरू कर दी,जिसमें देरी हो रही थी, इसलिए कार नहीं उठा सकी। इसी बीच यह घोटाला सामने आ गया। और मैडम जेल चली गयी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!