लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
जिले की युवा चौपालों में दिखा युवाओं का उत्साह बढ़ चढक़र हो रही हिस्सेदारी युवाओं में राष्ट्र भावना को बढ़ाने का कार्य भाजपा युवा मोर्चा कर रहा है . इंजी अभय यादव

टीकमगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी 13 मंडलों की सभी ग्राम पंचायतों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवा चौपाल आयोजित हो रही है। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजी अभय प्रताप सिंह यादव बड़ौरा घाट में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। युवा चौपालों में युवाओं की बड़ी भागीदारी से पता चलता है कि वह इससे खासे उत्साहित हैं। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजी अभय यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश आह्वïान पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी 13 मंडलों के सभी ग्राम पंचायतों में युवा चौपाल आयोजित हो रही है जिसमें युवाओं से संवाद किया जा रहा है और उनसे सुझाव लिए जा रहे हैं। भाजपा पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं से युवाओं को लाभ पहुंचा है, उनकी कुशलता अनुसार गांव-देहात का युवा अपनी कला कुशलता से वैश्विक मंच प्रदान हुआ है। बताया गया है कि वह आत्मनिर्भर बन सका है। राष्ट्रीय प्रशिक्षण सेंटरों के माध्यम से तकनीक शिक्षा में आज प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा लघु उद्योग के साथ-साथ रोजगार भी पैदा कर रहे है। युवाओं की घर परिवार में उनकी माता बहनों को मातृ वंदना योजना व उज्जवला गैस योजना से लाभ पहुंचा है, किसानों को किसान सम्मन निधि से उनका सम्मान बड़ा है। वृद्ध जनों को पेंशन स्कीम व तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना से जिले के लोगों को स्वास्थ्य पहुंचा है। युवाओं में राष्ट्र भावना को बढ़ाने का काम भाजपा युवा मोर्चा कर रहा है। इस अवसर पर बड़ौरा घाट युवा चौपाल में प्रियंक चीकू यादव, उत्कर्ष श्रीधर, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, मोनू यादव, सूर्या, रामनरेश यादव, नारद कड़ा, देशराज पाल, सोनू, मुकेश यादव आदि बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










Leave a Reply