संभागीय ब्यूरो चीफ नंदन शर्मा धार
ग्राम पीपली में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव की भक्ति लीन ग्राम वासी
पिपली – ब्यूरो चीफ

पिपली- ग्राम पीपली में महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे ग्राम में जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए। सुबह से शिवालयों में रही भीड़ शाम तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। ग्राम के मंदिरो को विधुत लाइट से शिव मंदिरों सजाया गया था। मंदिरों पर सुबह 5 बजे से भक्तों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी, जो कि देर शाम तक जारी रही। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस महापर्व के अवसर पर शिव महादेव मंदिर बस स्टैंड में शिव परिवार की पूजन की गई भोलेनाथ का आकृषक श्रंगार किया गया था, आकृषक श्रंगार किया गया था , मंदिर पर भी आरती कर महाप्रसादी का वितरण हुआ,नित्यानंद आश्रम धाम पीपली काकड़ पर भी बाबा जी आश्रम। में स्थित शिव मंदिर को भी सजाया गया ।वही ग्राम के सभी शिव मंदिरों पर भगवान भोलेनाथ का आकृषक श्रंगार कर मंदिरों को सजाया गया था।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर ग्राम के समस्त मंदिरो में फरियाली खिचड़ी व दुध की प्रसादी वितरण किया गया। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ लिया। जहां मंदिरों में श्रद्धालुओ की लंबी कतार थी जिनके द्वारा, बिल्व पत्र, आम, गेंहू की बाली, चने, शहद, बेर, धतुर, कनेर के फूल, सेव, केला,अंगुर ,नारियल, इत्यादि को पूजा के थाल में सजा कर भोलेनाथ की पुजन अर्चन कर अभिषेक किया गया । ओर बच्चो की मन्नत भी मिठाई फल से तोला गया पिपली से धार जिला ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खास खबर










Leave a Reply