,,,,महिला दिवस पर विशेष,,,,
शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
गायकी के क्षेत्र में खंडवा की बेटी प्रियंका चौहान किशोर दा को आदर्श मानकर खंडवा का नाम देश में रोशन कर रही है,
देश के बड़े-बड़े शहरों में प्रियंका अपनी टीम के साथ किशोर दा को आदर्श मानकर लगातार कर रही है शो,
खंडवा।। कुमारी प्रियंका चौहान जो की खंडवा की रहने वाली है और किशोर दा की इस नगरी खंडवा में ही उनका जन्म हुआ वर्तमान में वे इंदौर की बेस्ट सिंगर के रूप में मध्य प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों में भी जाकर अपना शो कर रही है, गायिका प्रियंका मध्य प्रदेश विद्युत मंडल खंडवा में कार्यरत लक्ष्मण सिंह चौहान की पुत्री है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रियंका की रुचि शुरू से ही संगीत और गायकी में रही है किशोर दा को आदर्श
और गुरु मानते हुए उन्होंने संगीत कला का अध्ययन किया प्रियंका चौहान ने श्री सुरेश वाडेकर साहब मुंबई से संगीत की विद्या प्राप्त की एवं संगीत में गंधर्व से विषरत प्राप्त किया है और वर्तमान में इन्होंने इंदौर में अपना स्वयं का म्यूजिक ग्रुप बना रखा है जिसका नाम जुनून म्यूजिकल ग्रुप है और यह प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर नागपुर, नासिक, जयपुर, दिल्ली, इंदौर, पुणे राजस्थान के अलावा कई शहरों में शो कार्यक्रम देकर प्रियंका चौहान ने अपने खंडवा जिले का नाम रोशन किया है वह जहां भी जाती है और यह कहती है कि मैं किशोर दा की नगरी से हूं मुझे उन्हीं का आशीर्वाद है कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं, इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मुझे मेरे परिवार से मेरे माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला है जिन्होंने मुझे इस संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर पुरी मदद की है मुझे बचपन से ही संगीत का शौक था, केंद्रीय विद्यालय स्कूल खंडवा में भी मैंने संगीत में कई कार्यक्रमों मैं भाग लिया और आज मैं एक अच्छे सिंगर के रूप में कार्य कर रहीहूं वर्तमान में भी मेरे लगातार शो चल रहे हैं,
Leave a Reply