खंडवा,युवा चेतना जागरण 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सवविराट दीपमहायज्ञ

शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी खंडवा

लोकेशन :- खंडवा


खंडवा,गांधी भवन प्राँगण में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन महिला प्रकौष्ठ द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यारम्भ संस्कार ,अन्न प्राशन संस्कार,गर्भ संस्कार आदि कराए गए।गुरुदेव श्री राम शर्मा द्वारा 3200 पुस्तके लिखी गयी सभी विषयों पर रखी गईएवम 500 से अधिक छोटी बुक , पुस्तक मेले के माध्यम से लोगों ने खरीदी ।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति रही।
संगीत महाविद्यालय से कई बेहतरीन प्रस्तुति युवा पीढ़ी के प्रतिभावान छात्रों द्वारा दी गयी।
गायत्री परिवार से भी बाल संस्कार शाला आनन्द नगर, बसन्त बहार कॉलोनी,पतंजलि महिला समिति योगपीठ से बालिकाओ की प्रस्तुति,रमाकोलोनी से बालिका की प्रस्तुति सभी प्रस्तुति देशप्रेम व भारत की संस्कृति की विविध वेशभूषा की अनुपम प्रस्तुतिया रही।शाम को दीपयज्ञ का प्रारम्भ दीपप्रज्जवलन विधायक श्री देवेंद्र वर्मा जी व पूरी टीम, पार्षद मनोज मण्डलोई व पूरी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। सभी महिला संगठन के अध्यक्ष व सभी गायत्री परिजन व यज्ञ में पधारे सभी श्रद्धालुओ द्वारा आहुतिया समर्पित की गई।400 लोगो की उपस्थिति रही।कार्यक्रम महिला प्रकौष्ठ रश्मि सोनी व उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया।
संचालन प्रियंका दुबे का टोली रश्मि सोनी,रुपाली पटेल,रेशम सामेढ़ीया,स्वाति जैन का संगीत रहा।शानू दुबे,सरोज तिवारी,सुशीला पटेल, पुष्पा पांडे,साधना सोनी,गीता यादव,विद्यावती गौड़,योगेश्वरी पटेल,आशा शर्मा,चिंता विश्वकर्मा ,मीरा सोनी,आशा पांचाल,सुरेखा पंवार,किरण भसीन,संगीता उपाध्याय,गायत्री मालवीया,शर्मिष्ठा तोमर,सुलेखा भगत,कौशल्या,पिंकी यादव,पिंकी तंवर,लता पटेल पूर्णिमा पंवार आदि बहनो का सहयोग रहा। डॉ मधुसूदन गीतेजी द्वारा दीपयज्ञ किया गया।कार्यक्रम में डॉ आर के सोनी,ब्रजेश पटेल,मुकेश मालवीय व गायत्री ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया व प्रबन्ध ट्र्स्टी श्री आनंदीलाल सोनी जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
गायत्री महिला मंडल का सराहनीय प्रयास कार्यक्रम में रहा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!