निमाड़ महासंघ,रेवा परिवार के प्रयास से पुनः निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर संपन्न

खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल

 

लोकेशन करही

 

निमाड़ महासंघ,रेवा परिवार के प्रयास से पुनः निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर संपन्न*

करही निप्र। *निमाड़ महासंघ* एवं *रेवा परिवार* संयोजक एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा मप्र कृष्णकांत रोकड़े ने बताया कि निमाड़ महासंघ प्रमुख श्री संजय रोकड़े के छह संकल्प

 

*स्वस्थ्य, शिक्षित ,स्वच्छ, स्वावलंबी ,सुरक्षित ,और समृद्ध निमाड़ क्षेत्र*

 

के तहत प्रथम संकल्प स्वस्थ्य निमाड़ जिसमे सब निरोगी हो की पूर्ति हेतु महेश्वर विधान सभा क्षेत्र के गांवों को क्लस्टर का स्वरूप दे कर किसी भी एक बड़े गांव को केंद्र बना कर आसपास के चार छह गावों में सामाज सेवा करने वाले *निमाड़ महासंघ* और *रेवा परिवार* के सदस्यों का समूह ग्रामीणजनो की पहचान करके उन्हें मोतियाबिंद परीक्षण शिविर तक लाते है और जिनको भी मोतियाबिंद की परेशानी से ग्रस्त होना पाया जाता है उन्हे प्राइवेट मोटर वाहन से अस्पताल तक ले जाने की उनके आवास,भोजन ,ऑपरेशन,चश्मा,दवाई आदि के पश्चात शिविर स्थल तक वापसी छोड़ने तक की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है।

करही क्लस्टर में कुछ माह पूर्व मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया गया था उस समय नगर और आसपास के गांवों के कई मरीज ऐसे चिन्हित हुए थे जिनके मोतियाबिंद ऑपरेशन होने लायक नही थे उन्हीं शेष मरीजो के ऑपरेशन हेतु नगर के प्रबुद्धजनों नंदू खेडेकर अध्यक्ष नगर परिषद करही, महेश आसवानी उपाध्यक्ष नगर परिषद, रूपेश डाकोलिया ,विशाल बाघमार ,सुमित कौशल, किशोर राठौड़,सदाशिव पाटीदार,

मुकेश जायसवाल,राजेंद्र वर्मा,राकेश पाटीदार,जीतू पाटीदार ,रामा भाई ,ओम पाटीदार बंडेरा के प्रयास से

पुनः शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करही में सर्वसमाज के 76 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमे से 36 मोतियाबिंद मरीज पाए गए 31 मरीजों को ऑपरेशन के लिए शंकरा आई हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया।

 

शंकरा हॉस्पिटल के प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में कॉर्निया ट्रांसप्लांट भी किया जाता हैं।

मेडिकल ऑफिसर डा एस. जोशी,प्रवीण कर्मा,मोनिका , शुभम,धर्मेंद्र व समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!