इरफान अंसारी उज्जैन
अमलतास में निकाला विश्व के सबसे बड़े राइनोलिथ (नाक के पत्थर) में से एक अमलतास अस्पताल : दुर्लभ नाक के पत्थर (राइनोलिथ) उपचार में उत्कृष्टता का एक प्रतीक
देवास – चिकित्सा विशेषज्ञता का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए, अमलतास अस्पताल ने हाल ही में राइनोलिथ ( नाक में पत्थर ) के एक दुर्लभ सर्जरी की गई जो की अब तक इतने बड़े राइनोलिथ का जिक्र किसी भी चिकित्सा क्षेत्र में खोज करने पर नहीं मिला जिससे यह प्रतीत होता है की यह राइनोलिथ अब तक का विश्व में सबसे बड़ा राइनोलिथ हो सकता है जिसे 67.8X60.8X30MM मापा गया | जिसने चिकित्सा समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया |
मरीज 55 वर्षीय पुरुष ,जटिल लक्षणों के साथ नाक ,कान, गला, विभाग ओपीडी में आया | 5 से 7 वर्षो से , वह लम्बे समय से दुर्गन्धयुक्त ,नाक से पीड़ित था ,साथ ही 10 से 12 वर्षो से साँस लेने में समस्या थी | पिछले 7 हप्तो में इनकी हालत ख़राब हो गयी थी जिसमे एकतरफ़ा नाक में रूकावट आ गयी थी | रोगी को भोजन के दोरान छींकने से होने बाले दर्द और सुजन की भी समस्या थी | यंहा मरीज की उचित जांच दूरबीन पद्धति एवं सिटी स्कैन की गई जांच में ज्ञात हुआ की नाक में राइनोलिथ जो बहुत ही दुर्लभ नाक के पत्थर होते है और यह दांयी नाक में सफेद पत्थर का आकर लेकर जमे हुवे थे जो की असाधारण रूप से दुर्लभ थे और अकसर अनदेखा करने पर घातक एवं जानलेवा हो गए थे अमलतास अस्पताल के
नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राहिल निधान, डॉ. सुरभि शर्मा, डॉ. भावना चौधरी एनेस्थीसिया टीम डॉ.सुनीता जैन, डॉ.प्रिया बघेल एवं अनुभवी टीम द्वारा जांच और सर्जिकल योजना से रोगी के राइनोलिथ को दूरबीन द्वारा निकाला गया | एवं 1 साल तक मरीज का फॉलो उप किया गया जिसमे सर्जरी के पश्चात् मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं है तथा उनकी परेशानी का जड़ से निवारण हो गया है | मरीज द्वारा अमलतास अस्पताल की सभी चिकित्सको की टीम एवं आयुष्मान योजना द्वारा निशुल्क ईलाज के लिए शासन का धन्यवाद दिया |अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की उत्कर्षता अत्याधुनिक तकनीक और उचित देखभाल अस्पताल के प्रति एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में एक मानक स्थापित किया है अमलतास अस्पताल असामान्य चुनोतियो का सामना कर रहे मरीजो के लिए आशा की किरण बन कर खड़ा है जो स्वास्थ्य देखभाल नवाचार में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करता है |
Leave a Reply