ठेकेदार और अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी धन का हुआ बंदरबांट भगवंतपुरा सडक़ का किया जा रहा घटिया निर्माण

लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़

 

ठेकेदार और अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी धन का हुआ बंदरबांट

भगवंतपुरा सडक़ का किया जा रहा घटिया निर्माण

टीकमगढ़। ठेकेदार और अधिकारियों के बीच चल रहे तालमेल और भ्रष्टïाचार का खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है। सरकार का लाखों रूपए भ्रष्टïाचार की भेंट चढ़ता नजर आने लगा है। जिले के भगवंतपुरा की ओर जाने वाली सडक़ का निर्माण इस कदर घटिया किया जा रहा है कि बनने के साथ ही यह सडक़ दम तोड़ गई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि भ्रष्टïाचार और धांधली के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सारे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। यहां बता दें कि मप्र प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग के आला अधिकारी और ठेकेदार के बीच चली आ रही सांठगांठ के कारण ही यहां बनाई जा रही घटिया सडक़ के मामले में मौन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्राम भगवंतपुरा की ओर जाने वाली सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं, हालांकि अब तक यह सडक़ पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुई है। बताया गया है कि भगवंतपुरा की ओर जाने वाली सडक़ पर किया गया डामरीकरण इस कदर घटिया रूप लिए हुए है, कि बनने से पहले ही उखड़ गया है। इस संबन्ध में पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा शिकायत भी की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने किसी प्रकार का तब्बजों नहीं दिया है। ग्रामवासियों ने कहा है कि सडक़ निर्माण के लिए दी गई राशि खुर्दबुर्द की जा रही है और अधिकारी सुविधा शुल्क के प्रभाव में आकर मौन स्वीकृति देते रहे हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे सरकारी धन के बंदरबांट होने पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम भगवंतपुरा, गोड बाबा जाने का रास्ता पूर्व में मप्र प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग के तहत डाली गई थी। बताया गया है कि 02 जनवरी 2024 से यहां ठेकेदार द्वारा डामरीकरण किया जा रहा है। निर्माणकार्य इस कदर घटिया तरीके से किया जा रहा है कि बनने से पहले ही यह निर्माण कार्य दम तोड़ गया है। इस संबन्ध में अधिकारी द्वारा न तो अब तक किसी प्रकार के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण में किए गए भ्रष्टïाचार की निष्पक्ष जांच कर घटिया सडक़ निर्माण कराने वालों पर कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है। ज्ञापन देने वालों में जहादी वंशकार, महीप सिंह घोष, सत्येन्द्र सिंह, सुरेन्द्र घोष, राजू अहिरवार सहित अनेक ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

 

डेढ़ माह में नहीं ली अफसरों ने सुध-

भगवंतपुरा निवासियों का कहना है कि प्रशासन को ज्ञापन दिए पूरा एक माह हो गया है। लक्ष्मी पुत्रों का इस कदर दबदबा बना हुआ है कि अब तक यहां तक आने की किसी भी अधिकारी ने जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने घटिया निर्माण करने वालों एवं अधिकारियों के बीच सांठगांठ के आरोप लगाते हुए भ्रष्टïाचार करने वालों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। यहां बता दें कि ठेकेदार द्वारा यहां सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता जताई जा रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!