लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़
संकुल प्राचार्य की मनमानी से उड़ रही निर्देशों की धज्जियां

टीकमगढ़। शिक्षकों की मनमानी और संकुल प्राचार्य की उदासीनता के चलते शासकीय कार्य में लापरवाही का नजारा आए दिन सामने आने लगा है। यहां जिले के दिगौड़ा संकुल अंतर्गत शिक्षकों के नदारत रहने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई न होना और संकुल प्राचार्य की अनदेखी ने लोगों की नाराजगी को बढ़ा दिया है। बताया गया है कि इन दिनों जिले में भर में परीक्षाओं का मौसम चल रहा है। ऐसे में संकुल में बढ़ती धांधली और लापरवाही के चलते लोगों के साथ ही आने वाले शिक्षकों की नाराजगी नजर आने लगी है। बताया गया है कि बिना ओडी के ही यहां शिक्षकों की अघोषित ओडी ने आने वाले शिक्षकों में असंतोष पैदां कर दिया है। सूत्रों की मानें तो यह सब संकुल प्राचार्य की लापरवाही का नतीजा है। कहा जा रहा है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी मंडल परीक्षा में लगाई गई थी, उन्हें आदेशित किया गया था कि जब उनकी ड्यूटी होती है, तब वह परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहेंगे, शेष दिनों में अपनी संस्था पर उपस्थित होंगे। इन निर्देशों को धता बताकर यहां पदस्थ शिक्षक शेष दिनों पर अपने घरों पर डेरा डाले हुए हैं और संकुल प्राचार्य सारे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। बताया गया है कि संकुल दिगौड़ा के प्रभारी प्रिंसिपल रामहेत यादव की तानाशाही के चलते उनके चहेते कुछ शिक्षक आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वे संस्था पर अपनी उपस्थिति देना जरूरी नहीं समझते शुक्रवार को मंडल परीक्षा का 10वीं और 12वीं का कोई भी पेपर नहीं था, फि र भी यह शिक्षक संस्था पर नहीं पहुंचे। शिक्षक कहां है इनके रसूख के चलते यह पंूछने की हिम्मत संस्था प्रभारी की भी नहीं है। इस आदेश में कॉलम नंबर पांच में स्पष्ट लिखा है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी दसवीं और 12वीं की परीक्षा में पर्यवेक्षकों के रूप में लगी है उनका ड्यूटी के अन्य दिवसों में शाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।










Leave a Reply