लोकेन्द्र सिंह परमार टीकमगढ़
ट्रस्ट का सदस्यता शुल्क दौ सौ गुना बढ़ाए जाने को बताया गलत
कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट चुनावों टले, एसडीएम ने लगाई रोक

टीकमगढ़। जिले के प्रसिद्ध शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट के चुनावों पर एसडीएम ने रोक लगा दी है। आदेश में एसडीएम ने साफ तौर पर ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष और जिम्मेदार पदाधिकारियों पर गलत तरीके से प्रस्ताव पास करने की बात कही है। इसके अलावा सदस्यता शुल्क 11 सौ रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए करने पर भी नाराजगी जताई है। दरअसल, 16 फ रवरी को कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट की आमसभा की बैठक हुई थी। जिसमें आगामी एक माह में ट्रस्ट के चुनाव कराने पर सहमति बनी थी। इसके अलावा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पस्तोर की सदस्यता बहाल करने और नए सदस्य बनाने का मुद्दा उठाया गया था। हालांकि बैठक में इन मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन सकी थी। बाद में यह सभी प्रस्ताव पास कर लिए गए। इसके बाद ट्रस्ट के स्थाई सदस्य नेपाल सिंह यादव, गौरव शर्मा, गिन्नी यादव, ब्रज किशोर पटेरिया ने एसडीएम दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर एसडीएम ने गुरुवार रात ट्रस्ट के चुनाव पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी किया है।
मंदिर की छवि हो रही धूमिल-
एसडीएम ने आदेश में कहा है कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों के आपसी विवाद के चलते कुंडेश्वर मंदिर की छवि धूमिल हो रही है। वर्तमान पदाधिकारी और प्रबंध समिति धार्मिक मूल भावनाओं से हटकर न्यास के वास्तविक क्रिया कलापों में रुचि नहीं ले रहे है। एसडीएम ने कहा है कि 16 फ रवरी को हुई आम सभा की बैठक के बाद अध्यक्ष ने कुछ प्रस्ताव घर बैठकर मनमाने ढंग से डाले हैं। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष की सदस्यता बहाली को भी गलत ठहराया है।
2000 गुना बढ़ा दिया सदस्यता शुल्क-
कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट का सदस्यता शुल्क 1100 रुपए था। 16 फ रवरी को हुई आम सभा की बैठक के बाद इसे बढ़ाकर 21000 रुपए कर दिया गया। एसडीएम ने आदेश में कहा है कि 2000 गुना सदस्यता शुल्क बढ़ाना सरासर गलत है। अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ मनमाने ढंग से इस तरह के प्रस्ताव डाले हैं। ऐसी स्थिति में आम श्रद्धालु सदस्य नहीं बन सकेंगे। तमाम गड़बडिय़ों के चलते एसडीएम ने मंदिर ट्रस्ट के चुनाव पर फि लहाल रोक लगा दी है।










Leave a Reply