खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
जिले की 03.19 लाख लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुई 38.97 करोड़ रुपए की राशि
लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के खाते में हस्तातंरित हुई 03.42 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 01 मार्च को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से माह मार्च की 1250 रुपए की राशि हस्तातंरित की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के खाते में छात्रवृत्ति की राशि हस्तातंरित की गई है। उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम का एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, सहायक संचालक श्रीमती भारती अवास्या अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहना योजना के हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी।
उज्जैन में आज दिनांक 01 मार्च 2024 को कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिला मुख्यालय नवीन कलेट्रोरेट कार्यालय एवं समस्त परियोजना मुख्यालयों पर जनप्रतिनिधियों, लाडली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, महिला स्वसहायता समूहों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्यादल के सदस्यों, लाभार्थी बहनों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर प ग्राम एवं नगरीय निकाय के चयनित स्थानों पर प्रतिभागियों की उपस्थिती में महिला सशक्तिकरण संबंधित जागरूकता गतिविधियां करते हुये हितग्राहियों को बुलाया गया जिसमें लगभग 1846 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत खरगोन जिले की कुल 03 लाख 19 हजार 450 लाड़ली बहनों के खातों में 38 करोड़ 97 लाख 1 हजार 700 रुपये की राशि हसतातंरित हुई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत खरगोन जिले की कक्षा 6, 9, 11 एवं 12वीं में अध्ययनरत कुल 10 हजार 432 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की 03 करोड़ 42 लाख 68 हजार रुपये की राशि हस्तातंरित की गई है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष तक की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्तता, महिलाओं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02.50 लाख रुपए हैं उन्हें हर माह 1250 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। 01 मार्च को इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से माह मार्च की मासिक किस्त की 1250 रुपए की राशि हस्तातंरित की गई है। इस योजना में खरगोन जिले की 03 लाख 19 हजार 450 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।
Leave a Reply