डा सी सीवी रमन विश्वविधालय का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न

शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी

डा सी सीवी रमन विश्वविधालय का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न ।
राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री मंगलजीत राय को डी लिट की मानद उपाधि एवं 55 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
खंडवा।निमाड़ के प्रथम विश्वविधालय डा सी वी रमन विश्वविधालय खंडवा का प्रथम दीक्षांत समारोह आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति रि .ले. जनरल श्री अरुण साहनी एवं अध्यक्ष कुलाधिपति माननीय श्री संतोष चौबे थे।
गरिमामय आयोजन में विश्वविधालय के ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट 55 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसी अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री मंगलजीत राय को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई । इनमे 10 छात्राओ को स्वर्ण पदक सम्मान भी प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अथिति ने अपने संबोधन कहा कि यह उपाधि प्रदान करते हुए वे स्वयं भी सम्मानित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी अपनी कोशिश बड़ी रखे ।वे अवसर,नवाचार और तकनीकी को अपने टूल्स बनाकार कार्य करे साथ में नैतिकता का सिद्धांत भी महत्वपूर्ण है और सफलता के साथ हमेशा अवसर भी उपलब्ध होते है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलाधिपति माननीय श्री संतोष जी चौबे ने छात्रों को बधाई देते हुए शिक्षा का प्रयोग समाज हित में करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित होकर उत्कृष्टता केंद्र का रूप ले चुका है। सीवीआर यू का फोकस कृषि पर है और कृषि इंजिनियरिंग इसका अगला केंद्र बिंदु होगा । हमारी संस्था का उद्देश्य है कि विज्ञान के साथ साथ साहित्य और संस्कृति भी महत्वपूर्ण है तभी मनुष्य संतुलित होता है । निमाड़ लोक संस्कृति केंद्र के माध्यम से निमाड़ की संस्कृति का संवर्धन संरक्षण कार्य किया जा रहा है। हम कौशल को उच्च शिक्षा के साथ जोड़कर कार्य कर रहे है यह हमारी विशेषता है।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा सिद्धार्थ चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक आईसेक्ट लि, डा अदिति चतुर्वेदी प्रतिकुलाधिपति सीवीआर यू,डेयरी विकास प्राधिकरण के एम डी श्री निवास सज्जा, डा सुपेकर डेयरी प्राधिकरण के सदस्य,एवं श्री पी एस सोढी ने संबोधित किया । अथितियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीक्षांत स्मारिका एवं विश्वविधालय की मुख पत्रिका शबरी का विमोचन भी किया गया। आभार उद्बोधन विश्वविधालय के कुलसचिव माननीय श्री रवि चतुर्वेदी ने किया ।वे दीक्षांत समारोह के प्रमुख अधिकारी थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!