लोकेन्द्र सिंह परमार, टीकमगढ़

खनिज माफियाओं के बढ़ते हौसलों को कुचलन चली मुहिम, ट्रक्टर जप्त
टीकमगढ़। मर्ज बढ़ता ही गया, ज्यौ-ज्यौ दवा की..। यह लोकोक्ति इन दिनों खनिज विभाग पर चरितार्थ होती नजर आ रही है। खनिज विभाग जैसे जैसे खनिज माफियाओं की धरपकड़ तेज करता जा रहा है, वैसे वैसे ही खनिज माफियाओं का कारोबार और अधिक बढ़ता जा रहा है। खनिज का अवैध कारोबार इन दिनों जिले भर में फलफूल रहा है। खनिज विभाग की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिले के अधिकांश इलाकों में रेत एवं अन्य खनिज कारोबारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। बताया गया है कि खनिज विभाग द्वारा इस दिशा में लगातार पहल की जा रही है, जिसके फलस्वरूप कुछ स्थानों पर उन्हें कामयाबी भी मिली है। इस संबन्ध में बताया गया है कि सोमवार को कलेक्टर तथा खनिज अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देश पालन में सहायक खनिज अधिकारी कुलदीप जैन तथा खनिज अमले द्वारा बड़ागांव धसान में रेत अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 36 एए 1284 को जप्त कर थाना बड़ागांव में रखा गया। जांच के समय ट्रैक्टर ट्राली को वाहन चालक द्वारा लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया था। जिसे अन्य ड्राइवर की मदद से थाने तक लाया गया। ट्रेक्टर जप्त कर अब खनिज विभाग चालक एवं मालिक का पता लगाने में जुट गया है।










Leave a Reply