संतुलन समाज सेवा समिति व जयहिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप द्वारा गोरीकुंज में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

संतुलन समाज सेवा समिति व जयहिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप द्वारा गोरीकुंज में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

100 से अधिक सेनिको ओर उनके परिजनों का किया गया सम्मान।

 

मंत्री डाक्टर कुंवर विजय शाह ने संस्था को युवाओं तैयारी हेतु 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

 

खंडवा।। जयहिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप एवम संतुलन समाज सेवा समिति द्वारा आज 26 फरवरी 2024 सोमवार को गौरीकुंज सभागृह खंडवा में सैनिक सम्मान एवम अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।इसमें 100 से अधिक युवा जिनका मिलेट्री पैरा मिलिट्री फोर्स के चयनित जवानों और उनके परिजनों का सम्मान किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री डाक्टर कुंवर विजय शाह थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता खंडवा विधायक कंचन तनवे द्वारा की गई , अपने सम्बोधन में डाक्टर कुंवर विजय शाह ने कहा की आर्मी जवानी की लाइफ देखने वे स्वयं लद्दाख गए है और वह माइनस चालीस डिग्री तापमान में रहकर आर्मी जवानों का जीवन और देश भक्ति देखी चीन से युद्ध में शहीद सीनिको को श्रद्धानजली दी। मंत्री श्री शाह ने कहा की हमने लेबिनेट में प्रस्ताव पास कराया हे की सेनिको के परिजनों को अब यदि अपने परिजनों का ट्रांसफर कराना हो तो उन्हें आने की जरूरत नहीं है उनकी चिट्ठी पर ही उनका ट्रांसफर हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री शाह ने संतुलन समाज सेवा समिति द्वारा जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप को युवाओं की तैयारी करने के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई।वही दिव्यांग कलाकारों को भी सहयोग राशि देने ओर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । विधायक कंचन मुकेश तनवे ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । एवम जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े एवम कैप्टन मोनिका सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम आयोजक प्रभु मसानी ए वी एम मोहन रोकड़े,प्रभु मसानी ,गणेश कानडे,अजय भलराय,अनिल पाटिल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति मनीषा पवार ,योगेश पवार, आदि ने दी।विशेष रूप से दिव्यांग ग्रुप की ओर से देश भक्ति पर सैनिक वेशभूषा में सेवन स्टार दिव्यांग डांस ग्रुप के राधेश्याम पवार ने विशेष प्रस्तुति दी। सेनिको के जीवन की झांकी प्रस्तुति दी। मंत्री विजय शाह , विधायक कंचन मुकेश तनवे,जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े एवम कैप्टन मोनिका सिंह , चंदन मालवीय आदि ने सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया। संचालन मोहन रोकड़े ने किया आभार अनिल पाटिल ने किया ।मुख्य रूप से सैनिक सागर सिंग राठोड़,जयपाल पीपल दिया ,शंकर डाबर ,राहुल चौहान,मोहिनी पाटिल,अजय बारे,एवम उनके माता पिता का सम्मान शाल श्रीफल एवम अभिनंदन पत्र देकर किया गया । पूर्व सैनिकों चंद्र शेखर सोहोनी,देवेंद्र पटेल ,गोपाल पटेल, पान्नालाल मोहे,रामेश्वर पंचोरे का सम्मान भी किया गया। अतिथियों को स्मृति स्वरूप पौधे भेंट किए गए । कार्यक्रम में डाक्टर कुंवर विजय शाह की लद्दाख बार्डर की यात्रा पर आधारित वीडियो फिल्म दिखाई गई।संतुलन समाज सेवा समिति द्वारा खंडवा में युवाओं को निशुल्क मिलेट्री भर्ती ट्रेनिंग दी जाती है जिसके माध्यम से चयनित युवाओं के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, समाजसेवी सुनील जैन, संतोष सीटोके, नारायण फरकले, ममता मोहे, केबी मंसारे, संतोष कपिल ,मनोज ओसवाल,जितेंद्र भालसे आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!