खरगोन जिला ब्यूरो जीतू पटेल की रिपोर्ट लोकेशन खरगोन
कलेक्टर की अपील मिलावट खोरी से रहें सावधान
उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1800112100 और सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर सकते हैं शिकायत
आम जन को मिलावट रहित, शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्घ कराने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिले में मिलावट से मुक्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा नियमित रूप से खाद्य सामग्री तैयार करने एवं विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कार्यवाही की जा रही हैं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आमजन से मिलावट के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मिलावट की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800112100 एवं सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर सकते हैं। आम जन के स्वास्य्क से खिलवाड़ करने वाले एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ के निर्माण में लिप्त प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि जिले में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, मैजिक बॉक्स के माध्यम से स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यार्थियों का हेल्थ क्लब गठित किया जाएगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों के मध्याह्न भोजन खाद्य सामग्री की जाँच मैजिक बॉक्स, चलित खाद्य प्रयोगशालाओं के माध्यम से की जाएगी। अभियान में लायसेंस रजिस्ट्रेशन की जांच, मिलावटी खाद्य पदार्थ के निर्माण में लिप्त प्रतिष्ठानों पर जब्ती, सीलिंग और लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। इसके अलावा ईट-राइट गतिविधियां तथा जन जागरूकता अभियान विभिन्न विभागों के सामंजस्य से आयोजित किए जाएँगे
Leave a Reply