शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा
अभाविप की कन्या महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय में फैली अनियमितताओं के संदर्भ में प्रचार्या को ज्ञापन सौंपा
अभाविप कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष वर्षा नायक ने बताया कि महाविद्यालय में कई समय से कई प्रकार की अनियमिताएं चल रही है जिससे छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में फैली अनियमितताओं की और प्राचार्य महोदया का ध्यान ज्ञापन के माध्यम से आकर्षित कराया मांग इस प्रकार है
1) महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे एवं प्रमुख द्वार पर सुरक्षाकर्मी लगवाया जाए।
2) महाविद्यालय में आइडेंटी कार्ड एवं ड्रेस कोड लागू करवाया जाए।
3) महाविद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
4) महाविद्यालय परिसर में प्रतिदिन साफ सफाई करवाई जाए।
5) महाविद्यालय से संबंधित जानकारी को सूचना पटल पर चस्पा करवाई जाए।
6) महाविद्यालय में कक्षाएं निर्धारित समय पर लगवाई जाए।
7) एनसीसी के शिक्षक की नियुक्ति जल्द से जल्द करवाई जाए।
8) महाविद्यालय में छात्रवृत्ति की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
9) महाविद्यालय और ग्राउंड में आने जाने वाले रास्ते को अलग करवाया जाए।
10) महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द करवाई जाए।
इस सभी मांगों को लेकर अभाविप की छात्राओं द्वारा जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा गया प्राचार्य महोदया से विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की और बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी इस पर प्राचार्य द्वारा सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया इस दौरान अभाविप की विभाग छात्रा प्रमुख श्रद्धा भामोरे,नगर सह मंत्री खुशी तवर,इकाई अध्यक्ष वर्षा नायक,ज्योति यादव ,भूमिका साहू,अंशिका भदोरिया, सादगी पटेल,दीक्षा बोयत,सलोनी पटेल, भावना बरसे,शालू वर्मा, आदि कार्यकर्ताओ सहित छात्रा उपस्थित रही।
Leave a Reply