मां नवचंडी देवी धाम में 35 वें प्रकट उत्सव पर हुई हवन यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा,विश्व शांति एवं सर्वमंगल की कामना से डाली गयी 4 लाख आहुतियां

शेख आसिफ़ ब्यूरो खण्डवा

मां नवचंडी देवी धाम में 35 वें प्रकट उत्सव पर हुई हवन यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा,विश्व शांति एवं सर्वमंगल की कामना से डाली गयी 4 लाख आहुतियां।

 

खंडवा। महासिद्धि माघी पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को लवकुश नगर स्थित मां नवचंडी देवीधाम में देवी जी का 35 वां प्रकट उत्सव महंत बाबा गंगाराम जी के सानिध्य एवं पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा की माजूदगी में मनाया गया। इस दौरान चल रहे पांच दिवसीय सहस्त्र चंडी हवन यज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात भंडारे का भी आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सुनिल जैन एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर स्थित विशाल यज्ञशाला में आयोजित हुए पांच दिवसीय सहस्त्र चंडी हवन यज्ञ में प्रधान आचार्य पं. अखिलेश शुक्ला के दिशानिर्देश एवं पं. आशुतोष शुक्ला, पं. जितेंद्र मारकंडे पं.अमितेश पगारे, पं.कपिल चंद्रे, पंऊ. मदन मोहन सोहनी, पं. शरद पाठक, पं. संदीप बर्वे, पं. जितेंद्र तिवारी, पं. अवधेश उपाध्याय, पं. मदन मोहन महोदय, पं. रवि सोनी, पं संजय राजवेद,

 

पं. सुभाष उपाध्याय आदि पंडितों के गगनभेदी मंत्रों उच्चारण के मध्य विश्व में सुख शांति एवं हरियाली खुशाहाली की कामना के साथ सपत्नीक जोडों विक्रम सिंह चौहान, विपिन लाड, निर्देश शानु वर्मा, संतोष मोटवानी, जगदीश लाड, राजू वर्मा, नटवरलाल गुप्ता, मनावर से सुरेशचंद्र जौहरी, अजय सिंह चौहान, हेमेंद्र राठौर, भगवान सिंह चौहान, बीआर राठौर, राजेश पटेल, मुकेश मौर्य आदि सहित लगभग 100 श्रद्धालुओं द्वारा प्रकट उत्सव के अवसर पर कुल 4 लाख आहुतियां पूर्ण की गयी। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दूर से आयें अनेक श्रदालुओं ने भोजन प्रसादी पाई। इस आयोजन के दौरान समाजसेवी प्रमोद जैन, सुनिल जैन, डा. जगदीशचंद्र चौरे, प्रफुल्ल मंडलोई राम भाई, सौभाग्य सिंह सांड, गणेश भावसार, मांगीलाल दशोरे, प्रकाशचंद लालवानी, संतोष मोटवानी, कैलाश चंचलानी, एमएम कुरेशी, निर्मल मंगवानी, अशोक नचनानी, संदीप चौधरी, सुभाष मीणा, दीपक आसवानी आदि सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!