इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन
उज्जैन के गाँधी नगर निवासी आसिफ पेंटर निवासी गांधीनगर हुआ आगजनी का शिकार,,इंदौर किया रेफर
युवक ने लगाई खुद को लगाई आग या किसी और ने किया जानलेवा हमला जांच का विषय,,
बताया जा रहा है आसिफ पिता यासीन पेंटर चिमनगंज मंडी थाने के पुलिस वालों के सालों से मुंह लगा हुआ बताया जा रहा है तथा हाल ही में हुई चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह पर लोकायुक्त की कार्रवाई से जुड़ी हुई आगजनी घटना बताई जा रही है सीसीटीवी फुटेज में अकेला जाता दिखाई दे रहा है
आगजनी में घायल पेंटर का का वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहता नज़र रहा है मुझे पुलिस वालों ने जलाया तो वही दूसरे वीडियो में कह रहा है काले सूट वाले ने जलाया
आसिफ पेंटर की मौत के बाद परिजनों ने घेरा कंट्रोल रूम
एसपी के नाम ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच कि मांग की
कल रात गाड़ी अड्डे के समीप आगजनी का शिकार आसिफ पेंटर नामक युवक की आज सुबह इलाज के दौरान इंदौर के अस्पताल में मौत हो गई,,इसके बाद आज दोपहर पार्षद शिवेन्द्र तिवारी केसाथ सैकड़ों की संख्या में परिजन एवं समाज जन पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तथा चिमनगंज मंडी से जुड़े पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है
पूरे मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच की बात कही है।
घटना के बाद एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद और थाना चिमनगंज जितेन्द्र भास्कर ने घटना स्थल जाकर बारीकी नसब जांच की हत्या या आत्महत्या जांच के बाद पता चलेगा
Leave a Reply