शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
सी आर एस अपनी टीम के साथ बुधवार पहुंचे, खंडवा गुड़ी तक तक ट्रेन ट्राली के माध्यम से किया अवलोकन और ट्रायल ,
आज पूरी टीम गुड्डी से आमुला खुर्द तक ट्राली के माध्यम से करेगै ट्रायल शाम को ट्रेन कौ 120 स्पीड गति से चला कर किया जाएगा ट्रायल,
खंडवा।। बुधवार को सीआरएस टीम अपनी टीम के साथ खंडवा पहुंची और उन्होंने ट्रेन ट्राली के माध्यम से गुड्डी तक की अवलोकन , इंदौर अकोला ब्रॉड गेज का कार्य तेजी से किया जा रहा है खंडवा से सनावद 50 किलोमीटर ब्रॉड गेज का कार्य पूर्ण होकर सीआरएस के माध्यम से टेस्टिंग भी हो चुकी है, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से इस ब्रॉड गेज के लिए अच्छा बजट प्रतिवर्ष मिल जाने के कारण कार्य में तेजी आई है, खंडवा से अकोला मार्ग अमूलाखुर्द 55 किलोमीटर का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिसकी टेस्टिंग सीआरएस रेलवे सेफ्टी मुख्य अधिकारी माधवी एवं रेलवे के तकनीकी अधिकारी, नांदेड़ डीआरएम निधि सरकार की उपस्थिति मैं बुधवार से शुरू हो चुका है, रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 21 फरवरी बुधवार को प्रातः 9:00 बजे विद्वान पंडित के मंत्रोच्चार एवं पूजन के साथ टीम द्वारा ट्राली के माध्यम से गुड़ी तक तक ट्रायल और अवलोकन किया गुरुवार को गुड़ी से अमूला खुर्द तक ट्राली ट्रायल होगा, सुनील जैन ने बताया कि दोपहर पश्चात खंडवा से अमूल्लाखुर्द खुर्द 55 किलोमीटर तक स्पेशल ट्रेन लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर इसका टेस्टिंग लिया जाएगा, दो दिनों तक होगा सफल टेस्टिंग हो जाने के बाद रेलवे विभाग अमूल्लाखुर्द से खंडवा मार्ग को हरी झंडी प्रदान करेगा , ब्रॉड गेज टेस्टिंग एवं अवलोकन के लिए सीआरएस माधवी मैडम, डीआरएम नांदेड़ निधि सरकार सीनियर डीएमओ जे सिन्हा, सीनियर डी इ एन रितेश कुमार सीनियर री डी इ इ श्री कृष्णन, सीनियर डीसीएम विजय कृष्णन, सीनियर डीसीओ हरिकृष्ण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ट्रायल में साथ थे,
Leave a Reply